सलमान खान की दरियादिली से सभी वाकिफ हैं, पर उनका सख्त मिजाज भी किसी से छिपा नहीं है. पर्दे पर कूल दिखने वाले भाईजान कभी कभी पब्लिक के सामने अपने गुस्से को जाहिर करने से भी नहीं पीछे हटते हैं. सलमान को कुछ मौकों पर फैंस की बदतमीजी पर उनकी क्लास लगाते देखा जा चुका है. हाल ही में उन्होंने सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे एक फैन को फटकार लगा दी. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
वीडियो में सलमान पैपराजी के सामने पोज देते नजर आ रहे हैं. इसी बीच एक फैन अपने फोन में सलमान के साथ सेल्फी लेने के लिए उतावला दिखाई देता है. सलमान के मना करने के बाद भी वह फैन एक्टर के और करीब जाकर सेल्फी लेने की कोशिश करता है. बार-बार कहने पर भी जब वह नहीं सुनता तब सलमान उन्हें कहते हैं- नाचना बंद कर.
कटरीना कैफ को छूने पड़े अक्षय कुमार के पैर, जानें एक्टर ने ऐसा क्या कह दिया
यूजर्स ने दिया रिएक्शन
वीडियो में देख सकते हैं कि सलमान ने फैन की इस हरकत पर बिना गुस्सा किए उसे बड़े सलीके से समझाया है. लोगों ने इस वीडियो पर रिएक्शन भी दिया है. एक यूजर ने लिखा- अच्छा हुआ इस बार फोन छिना नहीं. एक यूजर ने लिखा- सल्लू भाई से दो गज की दूरी पर रह भाई.
Madhuri Dixit के बेटे Ryan ने कटवा दिए लंबे बाल, वजह जानकर Shilpa Shetty ने की तारीफ
जब सलमान ने फैन का छीन लिया था फोन
याद दिला दें, सलमान ने एक दफा फैन की ऐसी ही एक हरकत पर उसका फोन छिन लिया था. हुआ यूं कि एक फैन सलमान के साथ एयरपोर्ट पर सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था, तभी एक्टर ने उसके हाथ से मोबाइल छीन लिया. सलमान का यह एटीट्यूट उनके कुछ फैंस को पसंद नहीं आया था और लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया था.