scorecardresearch
 

मुंबई पुलिस ने किया ऐसा काम, खुश हुए सलमान, बोले- भगवान आपको आशीर्वाद दें

सलमान खान बॉलीवुड के उन स्टार्स में से हैं, जो हर मुद्दे पर खुलकर बोलना जानते हैं. इसलिये उनसे चाइल्‍ड ट्रैफिकिंग के खिलाफ बोलने से रहा नहीं गया. बॉलीवुड दंबग खान ने मुंबई पुलिस की तारीफ करते हुए चाइल्ड ट्रैफिकिंग के खिलाफ एक ट्टीट किया है. आइये जानते हैं कि मामले पर सलमान का क्या कहना है.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

मुंबई पुलिस हमेशा ही अपने काम में अलर्ट रहती दिखती है. फिर चाहें बात मुंबई में लगे जाम की हो या चाइल्‍ड ट्रैफिकिंग की. मुंबई पुलिस के इस काम से इंप्रेस होकर सलमान खान ने उनकी तारीफ में एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट के जरिये सलमान ने चाइल्‍ड ट्रैफिकिंग के खिलाफ आवाज उठाई है. इसके अलावा पुलिस के जज्बे को सलाम किया है. 

Advertisement

मुंबई पुलिस के लिए सलमान का ट्वीट
सलमान खान बॉलीवुड के उन स्टार्स में से हैं, जो हर मुद्दे पर खुलकर बोलना जानते हैं. इसलिये उनसे चाइल्‍ड ट्रैफिकिंग के खिलाफ बोलने से रहा नहीं गया. ट्वीट में सलमान खान लिखते हैं, 'भगवान मुंबई पुलिस को आशीर्वाद दें. शक्ति, प्रार्थनाएं और दुआएं आपके साथ हैं. चाइल्ड ट्रैफिकिंग इंसानों द्वारा किया जाने वाला सबसे बुरा अपराध है. इन अपराधियों और उनके समर्थकों को कड़ी सजा मिलनी चाहिये. दुआ करिये कि सभी बच्चे मिल जाएं और उनके माता-पाता को वापस कर दें. @MumbaiPolice @CPMumbaiPolice.'

सलमान खान का ट्वीट- 

क्या था पूरा मामला?
3 नवंबर को मुंबई पुलिस ने एक ट्वीट किया था. इस ट्वीट में पुलिस ने बताया, 'क्राइम ब्रांच यूनिट 9 ने @rpfcrsur के साथ मिलकर एक साल की बच्ची का अपहरण करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. बच्ची को उसकी मां से भी मिलवा दिया गया है.' आगे पुलिस ने ये भी बताया किअपहरण करने वाले बचने के लिये सोलापुर भाग गये थे. पर दूर जाकर भी वो पुलिस की नजरों से नहीं बच पाए. पुलिस की कोशिश की वजह से एक साल की बच्ची का उसकी मां से मिलन मुमकिन हो पाया. 

Advertisement

मुंबई पुलिस का ट्वीट-

कुछ समय पहले सलमान खान के पड़ोसी केतन कक्कड़ ने समय पहले सलमान खान बाल तस्करी का आरोप लगाया था. केतन ने सलमान पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि चाइल्ड ट्रैफिकिंग का हिस्सा हैं. सलमान के पड़ोसी ने उनका नाम 'D gang' से जोड़ते हुए पनवेल फार्म हाउस में कई स्टार्स की लाशें दफन होने का दावा किया था. केतन कक्कड़ के इन आरोपों पर रिएक्ट करते हुए सलमान ने कहा था कि वो उन्हें बदनाम करना बंद करें. साथ ही सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियोज भी डिलीट करें. 

वहीं अगर सलमान के वर्कफ्रंट की बात करें, तो इस वक्त हर किसी को उनकी फिल्म 'टाइगर 3' और 'किसी का भाई किसी की जान' का इंतजार है. 

 

Advertisement
Advertisement