scorecardresearch
 

वरुण धवन की 'बेबी जॉन' में नजर आएंगे सलमान खान, क्या नया यूनिवर्स बना रहे हैं 'जवान' डायरेक्टर एटली?

एटली फिलहाल अपने प्रोडक्शन में एक नई फिल्म 'बेबी जॉन' की रिलीज के लिए तैयारी कर रहे हैं. इस फिल्म में जहां वरुण के साथ साउथ स्टार कीर्ति सुरेश डेब्यू करने जा रही हैं, वहीं जैकी श्रॉफ, वामिका गब्बी और सान्या मल्होत्रा इसमें नजर आएंगे. अब इसमें सलमान खान के कैमियो की खबरें आ रही हैं.

Advertisement
X
सलमान खान, वरुण धवन
सलमान खान, वरुण धवन

शाहरुख खान के साथ इंडियन सिनेमा को 'जवान' जैसी तूफानी ब्लॉकबस्टर देने वाले डायरेक्टर एटली, इन दिनों काफी चर्चा में हैं. उनके नए प्रोजेक्ट्स को लेकर कुछ समय से काफी एक्साइटिंग रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं. 

Advertisement

हाल ही में ऐसी रिपोर्ट्स सामने आईं कि बॉलीवुड के किंग खान के साथ काम करने के बाद, अब एटली 'दबंग ' खान यानी सलमान के साथ काम करने वाले हैं. मगर एटली के डायरेक्शन में सलमान पर्दे पर तूफान मचाते नजर आएं, उससे पहले ही उनसे जुड़ी एक और एक्साइटिंग खबर सामने आ रही है. 

वरुण धवन-एटली की फिल्म में सलमान का खास रोल 
एटली फिलहाल अपने प्रोडक्शन में एक नई फिल्म 'बेबी जॉन' की रिलीज के लिए तैयारी कर रहे हैं. इस फिल्म में जहां वरुण के साथ साउथ स्टार कीर्ति सुरेश डेब्यू करने जा रही हैं, वहीं जैकी श्रॉफ, वामिका गब्बी और सान्या मल्होत्रा इसमें नजर आएंगे. 

अब बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट कहती है कि एटली के प्रोजेक्ट 'बेबी जॉन' में सलमान खान एक खास रोल में नजर आने वाले हैं. वरुण की ये फिल्म एक एक्शन थ्रिलर है और कुछ रिपोर्ट्स कहती हैं कि सलमान भी फिल्म के एक महत्वपूर्ण सीन में वरुण के साथ एक्शन सीक्वेंस में नजर आएंगे

Advertisement

बता दें, सलमान और वरुण धवन इससे पहले भी साथ में स्क्रीन पर नजर आ चुके हैं. जहां वरुण की 'जुड़वा 2' में सलमान ने कैमियो किया था. वहीं सलमान और आयुष शर्मा की फिल्म 'अंतिम' के एक गाने में वरुण धवन का स्पेशल कैमियो था. इन दोनों एंटरटेनर्स को एक बार फिर साथ में स्क्रीन पर देखने के लिए जनता भी बहुत एक्साइटेड होगी. 

क्या एक नया यूनिवर्स तैयार कर रहे हैं एटली?
एटली की सलमान के साथ फिल्म भी इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है. हाल ही में खबर आई थी कि एटली इस फिल्म में सलमान के साथ साउथ से किसी बड़े स्टार को कास्ट करना चाहते हैं. कुछ रिपोर्ट्स में तो सलमान के साथ इस फिल्म के लिए रजनीकांत या कमल हासन को अप्रोच किए जाने की बात भी कही गई थी.

इन दिनों इंडियन सिनेमा में फिल्म यूनिवर्स क्रिएट करने का ट्रेंड चल रहा है. ऐसे में 'बेबी जॉन' में सलमान का आना किसी नए यूनिवर्स का हिंट भी हो सकता है. इसकी वजह साफ है... एक तरफ सलमान, एटली के साथ एक अलग फिल्म करने जा रहे हैं. तो दूसरी तरफ एटली की ही प्रोडक्शन 'बेबी जॉन' में उनका कैमियो होना, आगे के लिए किसी बड़ी प्लानिंग का भी हिस्सा हो सकता है. 

Advertisement

इसे लेकर अभी कोई पक्की जानकारी तो नहीं सामने आई है. इसलिए फिलहाल जनता को 'बेबी जॉन' देखने का ही इंतजार करना पड़ेगा. वरुण धवन और कीर्ति सुरेश स्टारर 'बेबी जॉन' क्रिसमस के दिन, 25 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement