सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' शुरूआती झटके के बाद बॉक्स ऑफिस पर बैलेंस बनाने में कामयाब हो गई. शुक्रवार को फिल्म ने बहुत सारे एक्सपर्ट्स के अनुमान से कम, 15.81 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली. पिछले 10 सालों में ये पहली बार हुआ जब ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान की किसी फिल्म को 21 करोड़ से कम की ओपनिंग मिली हो. शुक्रवार का कलेक्शन देखने के बाद बहुत लोगों को लगने लगा कि 'किसी का भाई किसी की जान' कहीं बॉक्स ऑफिस पर सलमान की सबसे कम कमाई का रिकॉर्ड न बना दे. लेकिन शुक्रवार को फिल्म की फीकी कमाई का कारण शायद रमजान का आखिरी दिन होना रहा.
शुक्रवार रात को लोगों ने चांद देखा और शनिवार को ईद मनाई गई. पिछले कई सालों की तरह, लोग ईद सेलिब्रेट करने के लिए सलमान की फिल्म देखने पहुंचने लगे. बॉलीवुड के 'भाईजान' का स्टारडम चमका और दूसरे दिन फिल्म की कमाई में 60% से ज्यादा का जंप आ गया. अब तक की कुल-जमा कहानी ये है कि 'किसी का भाई किसी की जान' पहले 3 दिन में 68 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन कर चुकी है.
सलमान की लेटेस्ट फिल्म को बहुत अच्छे रिव्यू नहीं मिले हैं. इसके बावजूद शनिवार-रविवार फिल्म ने जैसी कमाई की है वो फिल्म के कंटेंट से ज्यादा सलमान के स्टारडम का सबूत है. मगर 'किसी का किसी की जान' का असली टेस्ट सोमवार से शुरू हुआ है. रिलीज के चौथे दिन से अब फिल्म का आगे का सफर तय होगा. और इस सफर में 'किसी का भाई किसी की जान' के सामने, सलमान की पिछली फिल्मों के रिकॉर्ड बहुत बड़ा चैलेंज बन गए हैं. आइए बताते हैं कैसे...
'किसी का भाई किसी की जान' का पहला सोमवार
सलमान की फिल्म का नेट इंडिया कलेक्शन अभी तक 68 करोड़ रुपये से थोड़ा ज्यादा है. सोमवार दोपहर तक की रिपोर्ट्स बता रही हैं कि 'किसी का भाई किसी की जान' को चौथे दिन भी ठीकठाक ऑडियंस मिल रही है. कामकाजी दिन होने के बावजूद फिल्म के लिए भीड़, शुक्रवार की तुलना में बहुत ज्यादा कम नहीं हुई है. अनुमान लगाया जा रहा है कि चौथे दिन 'किसी का भाई किसी की जान' 9 से 11 करोड़ रुपये के बीच कलेक्शन कर सकती है. अगर सोमवार फिल्म 9 करोड़ भी कमाती है, तो शुक्रवार के मुकाबले ये लगभग 40% की ही गिरावट होगी, जो कि बहुत नॉर्मल बात है.
पहले हफ्ते की कमाई
सोमवार के अनुमान के हिसाब से फिल्म का 4 दिन का कलेक्शन 76-77 करोड़ रुपये के करीब रहने वाला है. गुरुवार को फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ता पूरा करेगी. यानी सोमवार के बाद अगले 3 दिन में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जितनी मजबूती से डटी रहेगी, इसका एक हफ्ते में 100 करोड़ कमाने का चांस उतना तगड़ा होगा. अगर मंगलवार से फिल्म की कमाई थोड़ी ज्यादा गिरती है तो कलेक्शन 95 करोड़ से तो ज्यादा ही होगा. सलमान की फिल्मों की कमाई का अधिकतर हिस्सा पहले दो हफ्ते में आ जाता है.
ट्रेंड्स के हिसाब से, उनकी वही फिल्में दो हफ्ते के बाद ठीकठाक कमाई करती हैं जिनके कंटेंट में पक्का एंटरटेनमेंट होता है और सब तरफ से तारीफ मिलती है. 'किसी का भाई किसी की जान' सलमान की बेस्ट फिल्मों में गिनने लायक तो नहीं ही कही जा सकती. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि इसकी कमाई 200 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचती है. इसके फेवर में सबसे अच्छी बात ये है कि 2 जून को शाहरुख की 'जवान' रिलीज होने से पहले, कोई बड़ी फिल्म थिएटर्स में रिलीज नहीं हो रही है. ऐसे में फिल्म के पास थिएटर जाने वालों की पहली चॉइस बनने का अच्छा मौका है.
सलमान के सबसे छोटे फर्स्ट वीक कलेक्शन
पिछले 9 साल में, सलमान की किसी भी फिल्म ने पहले हफ्ते में 107 करोड़ रुपये से कम कलेक्शन नहीं किया है. 2014 में आई उनकी फिल्म 'जय हो' ने पहले हफ्ते में 88 करोड़ से ज्यादा कमाए थे और ये उनकी सबसे कमजोर फिल्मों में गिनी जाती है. लेकिन इसी साल सलमान ने 'किक' से सिर्फ पहले हफ्ते में 164 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी.
तबसे पहले हफ्त में सलमान की फिल्में कम से कम 107 करोड़ का कलेक्शन करती आ रही हैं, जो 'ट्यूबलाइट' का फर्स्ट वीक कलेक्शन है. थोड़ा पहले से देखें तो 2011 में 'बॉडीगार्ड' से सलमान ने पहली बार पहले हफ्ते में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया था. करीना के साथ उनकी इस फिल्म ने 115 करोड़ रुपये का फर्स्ट वीक कलेक्शन किया. इसके बाद से उनकी सिर्फ एक फिल्म, 'जय हो' पहले हफ्ते में 100 करोड़ कमाने से चूकी है.
'किसी का भाई किसी की जान' सोमवार को जितना कलेक्शन करेगी, इसे अगले तीन दिनों में भी कमाई के उस लेवल को मेंटेन करना होगा. वरना 'जय हो' के बाद पहली बार सलमान पहली बार पहले हफ्ते में 100 करोड़ कमाने से चूकेंगे. और ऐसा होते ही 200 करोड़ तक जाने का चांस बहुत कमजोर हो जाएगा.
अलग-अलग रिपोर्ट्स 'किसी का भाई किसी की जान' का बजट 80 से 100 करोड़ के बीच बताती हैं. ऐसे में अगर सलमान की फिल्म पहले हफ्ते में 100 करोड़ भी नहीं कमा पाती तो ये उनके फैन्स के लिए थोड़ी टेंशन वाली बात होगी. क्योंकि 2012 के बाद से सलमान 6 बार तो सिर्फ ओपनिंग वीकेंड में ही ये आंकड़ा पार कर चुके हैं!