बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म रिलीज से पहले सलमान एक अवॉर्ड शो की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए. प्रेस कॉन्फ्रेंस में दंबग खान ने दिल खोलकर बात की. बातचीत के दौरान सुपरस्टार ने बॉलीवुड फिल्मों पर बात की. ये भी बताया कि क्या वजह जो फिल्में लगातार बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रही हैं.
क्यों फ्लॉप हो रही हैं फिल्में?
अवॉर्ड शो की प्रेस कॉन्फ्रेंस में फ्लॉप हिंदी फिल्मों पर बात करते हुए सलमान कहते हैं, 'गलत फिल्में बन रही हैं. इसलिए वो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो जाती हैं. फिल्म निर्माताओं को लगता है कि वो बेहतरीन फिल्में बना रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं है.'
आगे वो कहते हैं, 'मैं लंबे समय से ये कह रहा हूं कि हमारी हिंदी फिल्में नहीं चल रही हैं. खराब पिक्चर बनोगे तो कैसे चलेगी? अब हर एक के दिमाग में ये होता है, हम 'मुगल-ए-आजम' बना रहे हैं, 'शोले' बना रहे हैं, 'हम आपके हैं कौन' और 'दिलवाले दुल्हनियां' जैसी फिल्म बना रहे हैं. पर वो बनती नहीं है. कुछ डायरेक्टर्स से मिला हूं. वो पूरे हिंदुस्तान को अंधेरी से कोलाबा तक समझते हैं. वो हिंदुस्तान नहीं है. हिंदुस्तान है रेलवे स्टेशन के उस पार. आजकल के डायरेक्टर्स समझते हैं कि कूल पिक्चर बनाएंगे. पर ऐसा होता नहीं है.'
आगे हंसते हुए सलमान खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई की जान' का प्रमोशन भी किया. वो कहते हैं, 'फिल्म 21 अप्रैल को रिलीज हो रही है. फिल्म देखने जाना आप सभी. बड़ी मेहनत से बनाई है. इस क्लिप को भूल जाना नहीं तो बाद में कहोगे कि कितना कुछ बोल रहे थे और खुद कैसी फिल्म बनाई है.' सलमान की बातें सुनने के बाद वहां मौजूद लोग जोर-जोर से हंसने लगते हैं.
मल्टी स्टारर है किसी का भाई किसी की जान
'किसी का भाई किसी की जान' फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित है. फिल्म के प्रोड्यूसर सलमान खान हैं. फिल्म की कहानी भाईजान (सलमान खान) की जिंदगी पर आधारित है. भाईजान एक ईमानदार आदमी है, जो विवादों को सुलझाने के लिए हिंसा का प्रयोग करता है. पर गर्लफ्रेंड के आने के बाद वो सुधरने का फैसला करता है.'
'किसी का भाई किसी की जान' मल्टी स्टारर फिल्म है. सलमान खान और पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म में राघव जुयाल, शहनाज गिल, पलक तिवारी, सिद्धार्थ निगम और जस्सी गिल जैसे सितारे भी अहम रोल में नजर आएंगे.
फिर ईद पर 'किसी का भाई किसी की जान' देखने जा रहे हो ना?