सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म 'टाइगर 3' को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में उन्हें एक बार फिर रॉ एजेंट टाइगर के रोल में देखा गया. उनके साथ फिल्म में कटरीना कैफ हैं, जिन्होंने जोया का किरदार निभाया है. टाइगर और जोया की जोड़ी को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है. फिल्म दिवाली के दिन रिलीज हुई थी और तब से अभी तक भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है. इस बीच इंडिया टुडे से बातचीत में सलमान खान ने कहा कि उन्हें किसी मूवी में सपोर्टिंग रोल करने से दिक्कत नहीं है.
सपोर्टिंग रोल करने को हैं तैयार?
इंटरव्यू में सलमान से पूछा गया है कि क्या वो किसी ऐसे प्रोजेक्ट में सपोर्टिंग रोल या सेकंड लीड निभाने में कम्फर्टेबल हैं, जिसमें लीड रोल एक फीमेल एक्टर निभा रही हो. इसके जवाब में सलमान खान ने कहा, 'इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि वो मेल है या फीमेल. अगर कोई एक्टर ऑडियंस को थिएटर तक ला सकता या सकती है तो उसका चेहरा पोस्टर पर बड़ा दिखना चाहिए. वो प्रोड्यूसर और एक्सबिटर्स के लिए पैसे कमाने के लिए काबिल होनी चाहिए.'
खुद को नहीं मानते सुपरस्टार
इसी इंटरव्यू में सलमान खान ने खुद को मिले सुपरस्टार के टाइटल के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, 'मैंने कभी ऐसा महसूस नहीं किया. मैंने कभी भी सुपरस्टार जैसा महसूस नहीं किया. मेरी आदतें सुपरस्टार वाली है ही नहीं. जिस तरह मैं ट्रैवल करता हूं, जिस तरह के मैं कपड़े पहनता हूं, जो भी मैं करता हूं उसमें से एक भी चीज सुपरस्टार वाली नहीं है. मेरे दिमाग में वो बात फिट ही नहीं है. मेरे अंदर कुछ कुछ सुपरस्टार वाला है ही नहीं. मैं नहीं सोचता कि सलमान खान एक सुपरस्टार है. ये सब बकवास है. मैं बस सुबह उठकर खुश हूं. कॉफी पीता हूं और अपना दिन शुरू करता हूं. मैं बस अपना बेस्ट देना चाहता हूं.'
किसके साथ बिताते हैं सबसे ज्यादा समय
सलमान खान ने प्रोफेशनल के सात-साथ अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी इस इंटरव्यू में बात की. उन्होंने एक शॉकिंग खुलासा करते हुए बताया कि वो किसके साथ सबसे ज्यादा वक्त बिताते हैं. उन्होंने कहा, 'मैं पिछले 25-26 सालों में अपने घर से निकलकर बाहर डिनर करने नहीं गया हूं. मैं शूट करता हूं तो ट्रैवल करता हूं. मेरा आउटडोर मोमेंट सिर्फ तब ही होता है जब मैं अपने लॉन में बैठता हूं या फिर फार्म जाता हूं. मेरा ट्रैवल है घर, शूट, होटल, एयरपोर्ट, लोकेशन, वापस घर और फिर जिम. बस इतना ही. मैं अपने स्टाफ के साथ परिवार से ज्यादा टाइम बिताता हूं. मैं शॉपिंग करने भी नहीं जाता. बाहर मैं कभी-कभार अपनी मां के चला जाता हूं. हम किसी पास के रेस्टोरेंट जाते हैं और फिर कॉफी पी लेते हैं. लेकिन बस इतना ही.'
आने वाली हैं ढेरों फिल्में
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो सलमान खान इन दिनों फिल्म 'टाइगर 3' में नजर आ रहे हैं. इसमें उनके साथ कटरीना कैफ और इमरान हाशमी ने काम किया है. डायरेक्टर मनीष शर्मा की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मानें तो सलमान, करण जौहर के साथ 'द बुल' नाम की थ्रिलर फिल्म में काम करने जा रहे हैं. इस बात की पुष्टि उन्होंने जूम को दिए इंटरव्यू में की है. सलमान ने बताया, 'मैं एक मूवी कर रहा हूं बुल. उसके बाद दबंग आएगी, किक आएगी, सूरज बड़जात्या की फिल्म आएगी. 3-4 फिल्में आ रही हैं.'