scorecardresearch
 

सलमान खान का तेलुगू डेब्यू चिरंजीवी के लिए लाया बड़ी कामयाबी, नागार्जुन की 'द घोस्ट' से ज्यादा कमा रही 'गॉडफादर'

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अब तेलुगू में डेब्यू कर चुके हैं. तेलुगू सुपरस्टार चिरंजीवी की नई फिल्म 'गॉडफादर' दशहरे के मौके पर थिएटर्स में रिलीज हुई. इसमें सलमान खान का ठीकठाक लंबा कैमियो रोल है. अब बॉक्स ऑफिस के आंकड़े बता रहे हैं कि सलमान का साथ चिरंजीवी के लिए भी बहुत फायदेमंद साबित हो रहा है.

Advertisement
X
सलमान खान, चिरंजीवी और नागार्जुन
सलमान खान, चिरंजीवी और नागार्जुन

तेलुगू सुपरस्टार चिरंजीवी की फिल्म 'गॉडफादर' 5 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज हुई. इस फिल्म में जहां चिरंजीवी अपने धुआंधार एक्शन अवतार में वापिस लौटे हैं, वहीं फैन्स के पास 'गॉडफादर' को थिएटर्स में सेलिब्रेट करने का एक और बड़ा कारण था. बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने इस फिल्म से अपना तेलुगू डेब्यू किया है.

Advertisement

पिछले कुछ समय में अजय देवगन, आलिया भट्ट, संजय दत्त जैसे बॉलीवुड स्टार्स साउथ सिनेमा में RRR और KGF 2 जैसी बड़ी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. शाहरुख खान की 'जवान' और 'पठान' पैन इंडिया रिलीज के लिए तैयार हो रही हैं और आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' पैन इंडिया रिलीज हो चुकी है. वहीं सलमान खान का साउथ फिल्मों में जाना बाकी था.

लेकिन 'गॉडफादर' से ये गणित बदला और फिल्म के ट्रेलर से ही आईडिया लग गया कि सलमान का कैमियो, ऑलमोस्ट अच्छा-खासा लंबा रोल होने वाला है. 'गॉडफादर' को थिएटर्स में दो दिन पूरे हो चुके हैं और इन दो दिनों में फिल्म की कमाई बता रही है कि सलमान की तेलुगू डेब्यू फिल्म बड़ी हिट होने वाली है. 

'गॉडफादर' की कमाई 
चिरंजीवी और सलमान खान की जोड़ी को स्क्रीन पर साथ देखना फैन्स को कितना भा रहा है इसका सबूत है 'गॉडफादर' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन. फिल्म ने इंडिया में बड़ी ओपनिंग ली और 20.2 करोड़ रुपये से बुधवार को अपना खाता खोला. दशहरा की छुट्टी होने से भी फिल्म को जोरदार शुरुआत करने में मदद मिली. लेकिन दूसरे दिन भी 'गॉडफादर' की कमाई बेहतरीन रही और सिर्फ 40 प्रतिशत की गिरावट के साथ गुरुवार को फिल्म ने 11.95 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. यानी दो दिन में 'गॉडफादर' का इंडिया कलेक्शन 32 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है.

Advertisement

वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो 'गॉडफादर' ने बुधवार के 38 करोड़ रुपये और गुरुवार के 31.12 करोड़ के साथ, दो दिन में 69.12 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म के प्रॉफिट शेयर को देखते हुए इसे अभी से तेलुगू में ब्लॉकबस्टर कहा जा रहा है. 

नागार्जुन की फिल्म से बहुत आगे
तेलुगू इंडस्ट्री के एक और बड़े स्टार नागार्जुन की एक्शन थ्रिलर 'द घोस्ट' भी 5 अक्टूबर को ही रिलीज हुई. फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर दो दिन में 4.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. वहीं रिपोर्ट्स बताती हैं कि दो दिन में फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 7 करोड़ रुपये के करीब पहुंचा है. जहां 'गॉडफादर' दुनिया भर में 1700 थिएटर्स में रिलीज हुई है, वहीं 'द घोस्ट' को 700 थिएटर्स मिले हैं.

थिएटर्स कम मिलने के बावजूद नागार्जुन के स्टारडम के कारण 'द घोस्ट' से और बेहतर कलेक्शन की उम्मीद थी. लेकिन अभी तक फिल्म की कमाई बहुत औसत स्पीड से चल रही है और ऐसे में इसका बड़ी हिट होना मुश्किल है. 

सलमान खान कनेक्शन कर रहा काम 
तेलुगू इंडस्ट्री में चिरंजीवी यकीनन बड़ा नाम हैं लेकिन उनकी पिछली दो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बहुत दमदार कमाई नहीं कर पायीं. 2019 में उनकी फिल्म 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' ने बहुत औसत कमाई की थी और 2022 में बेटे रामचरण के साथ उनकी फिल्म 'आचार्य' को बॉक्स ऑफिस फेलियर माना जाता है. ऐसे में उनकी आखिरी बड़ी हिट 2017 में आई 'कैदी नं 150' है, जिसने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन किया था. 

Advertisement

चिरंजीवी के पिछले बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड को देखते हुए ये माना जा रहा है कि सलमान खान का उनके साथ आना 'गॉडफादर' के लिए बहुत फायदे का सौदा साबित हो रहा है. तेलुगू फिल्मों की ऑडियंस जिस हीरोइज्म को पसंद करती है, सलमान उसी स्टाइल के किंग हैं. रिपोर्ट्स बताती हैं कि सलमान की जोरदार हिट 'दबंग' का तेलुगू रीमेक, पवन कल्याण स्टारर 'गब्बर सिंह' बड़ी हिट थी और इसने वर्ल्डवाइड 150 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन किया था. 

सलमान की 'वांटेड' और 'बजरंगी भाईजान' ने भी साउथ के सर्किट में बहुत अच्छा बिजनेस किया था. ये बताता है कि सलमान को लेकर साउथ की ऑडियंस में भी एक फैनडम तो जरूर है. चिरंजीवी की पक्की वाली ऑडियंस को सलमान खान के भी आने से 'गॉडफादर' के लिए थिएटर्स में भीड़ लगाने का एक बाद कारण मिला है. 

'किसी का भाई किसी की जान' को होगा फायदा 
सलमान खान हाल फिलहाल कई इवेंट में चिरंजीवी और उनके परिवार से अपनी करीबी का जिक्र कर चुके हैं. ऊपर से 'गॉडफादर' की पॉपुलैरिटी से उन्हें तेलुगू ऑडियंस के थोड़ा और करीब जाने का मौका मिला है. पुराने इंटरव्यूज में सलमान बोल चुके हैं कि साउथ की फिल्में तो हिंदी दर्शकों में बहुत पॉपुलर हो रही हैं, लेकिन हिंदी फिल्मों की साउथ में पॉपुलैरिटी उतनी शानदार नहीं हो रही. ऐसे में सलमान के तेलुगू डेब्यू का पूरा गणित उनकी अगली फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को तेलुगू मार्किट में बड़ा पुश दे सकता है, जो 30 दिसंबर 2022 को रिलीज होगी.

Advertisement

फिल्म में सलमान के साथ तेलुगू स्टार वेंकटेश और राणा दग्गुबाती के कैमियो तो हैं ही, चिरजीवी के बेटे, RRR स्टार राम चरण भी फिल्म में नजर आने वाले हैं. यानी कुल मिलाकर सलमान ने अब साउथ के मार्किट में भी पकड़ बनाने का पूरा इंतजाम कर लिया है.

 

Advertisement
Advertisement