एक्टर सलमान खान की फिल्म एक था टाइगर और टाइगर जिंदा है ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और फिल्म ने सफलता के भी मायने हमेशा के लिए बदल दिए थे. इन फिल्मों की बदौलत बड़े पर्दे पर सलमान खान को भी जबरदस्त एक्शन करते देखा गया था. अब इसी फ्रेंचाइस के तीसने पार्ट की तैयारी जोरों पर चल रही है. हम बात कर रहे रहैं फिल्म टाइगर 3 की.
बड़े स्केल पर बनेगी टाइगर 3
सलमान खान की टाइगर 3 को बड़े स्केल पर बनाने की तैयारी है. फिल्म को बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म बताया जा रहा है. एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म को सात देशों में शूट करने की तैयारी है. फिल्म को इंस्तांबुल, यूएई और अमेरिका में शूट किया जाएगा. इसके अलावा और भी कई दूसरे देश में फिल्म की शूटिंग को अंजाम दिया जाएगा. अभी इस समय मेकर्स हर जगह की रेकी करेंगे और ये समझने की कोशिश करेंगे कि वहां पर शूटिंग संभव हो पाएगी या नहीं.
फिल्म की बात करें तो पहले ऐसा कहा जा रहा था कि इसकी घोषणा यश चोपड़ा के जन्मदिन पर की जाएगी. फिल्म से जुडा पोस्टर या फिर उसकी रिलीज डेट बताने की तैयारी थी. लेकिन कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते उस घोषणा को भी पोस्टपोन कर दिया गया. अब खबर आ रही है कि फिल्म में सलमन और कटरीना कैफ तो होंगे ही, इसके अलावा विलेन के लिए एक नए चेहरे की तलाश जारी है.
कितना हो सकता है फिल्म का बजट?
टाइगर 3 का निर्देशन मनीष शर्मा कर रहे हैं और बतौर निर्माता आदित्य चोपड़ा फिल्म संग जुड़े हुए हैं. आदित्य ने फिल्म की स्टोरीलाइन पर काफी काम किया है और उन्हें पूरा भरोसा है कि ये एक बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित होगी. कुछ खबरों के मुताबिक फिल्म का बजट 250 करोड़ तक का बताया जा रहा है. वहीं सलमान की फीस को लेकर भी अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं. फिल्म को अगले साल क्रिसमस पर रिलीज करने की तैयारी है.