scorecardresearch
 

इन शर्तों पर फिल्म साइन करते हैं बॉलीवुड के ये बड़े स्टार्स, जानकर होगी हैरानी

अब तक आपने बॉलीवुड स्टार्स के बारे में बहुत पढ़ा-सुना होगा. पर क्या जानते हैं कि सेलेब्स फिल्म साइन करने से बड़ी शर्ते रखते हैं. अगर उन्हें माना जाता है, तभी वो मूवी के लिये कहते हैं. जानिये सलमान खान से लेकर अक्षय कुमार तक, किन नियमों पर मूवी साइन करते हैं.

Advertisement
X
सलमान खान, अक्षय कुमार
सलमान खान, अक्षय कुमार

आम लोग हमेशा ही बॉलीवुड स्टार्स की लाइफ से प्रभावित दिखते हैं. इसलिये फैंस उनकी लाइफस्टाइल के बारे में हर छोटी-बड़ी चीज जानने की इच्छा रखते हैं. सेलेब्स कितनी महंगी लाइफ जीते हैं या जी सकते हैं, इसका अंदाजा लगाना काफी मामूली बात पर. अगर लोगों को कुछ नहीं पता है, तो हैं बड़े स्टार्स की शर्तें. क्या आपको पता है कि बॉलीवुड स्टार्स फिल्म साइन करने से पहले मेकर्स के सामने कुछ शर्तें रखते हैं. यकीनन आपको ये नहीं मालूम होगा. चलिये देर किस बात की. आज इस पर भी चर्चा हो जाये. 

Advertisement

सलमान खान
सबसे पहले बात करते हैं इंडस्ट्री के दंबग खान की. सलमान खान का इंडस्ट्री में क्या रुतबा है, ये हर कोई जानता है. सलमान जब भी फिल्म साइन करते हैं, उनकी एक बड़ी शर्त होती है. वो ये है कि सलमान खान ने किसी भी तरह के इंटीमेट और लव सीन करने से मना कर रखा है. इसलिये उन्हें जब भी कोई फिल्म ऑफर की जाती है, तो उसमें इस तरह के सीन नहीं होते. 

ऋतिक रोशन 
ऋतिक रोशन फिल्म इंडस्ट्री के फिटनेस फ्रीक स्टार हैं. इसलिये फिल्म कितनी भी बड़ी हो, लेकिन वो अपनी फिटनेस से कभी समझौता नहीं करते हैं. ऋतिक फिल्म साइन करते समय शहर की बेस्ट जिम पर फोकस करते हैं. इसके अलावा उनके साथ उनका पर्सनल शेफ भी रहता है, ताकि उन्हें खाने-पीने की दिक्कत ना हो. 

Advertisement

करीना कपूर
करीना कपूर खान अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करती हैं. कहा जाता है कि करीना फिल्म करने से पहले ये चेक करती हैं कि उसमें कोई ए-लिस्टर एक्टर है या नहीं. अगर मूवी में ए-लिस्टर एक्टर नहीं है, तो करीना कपूर फिल्म के लिये हां नहीं कहती हैं. 

अक्षय कुमार 
अक्षय कुमार वो स्टार हैं जो समय से सेट पर पहुंचते हैं और समय से शूट खत्म करके वापस आ जाते हैं. अक्षय किसी भी दिन काम कर सकते हैं, लेकिन संडे का दिन उन्हें फैमिली के लिये चाहिये होता है. इसलिये वो संडे को शूट नहीं करते हैं. हांलाकि, अक्षय ने वन्स अपन अ टाइम इन मुंबई दोबारा और ब्रदर्स के वक्त वो ये नियम तोड़ चुके हैं. 

आमिर खान 
बॉलीवुड परफेक्शनिस्ट आमिर खान हर चीज काफी परफेक्ट तरीके से करना चाहते हैं. वैसे फिल्म के लिये उनका कोई खास नियम नहीं है. लेकिन हां फिर भी लो एंगल शूट नहीं करना चाहते हैं. जैसे ही लो एंगल शूट शुरू होता है. वो शर्माने लगते हैं. इस वजह से वो इसे ना करना बेहतर मानते हैं. 

सेलेब्स की शर्तें जान ली हैं. अब जब अगली बार इनमें से किसी स्टार की फिल्म देखें, तो इन बातों को नोटिस करना भूलें. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement