सलमान खान बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं. उनकी फिल्मों का इंतजार फैंस को हर साल रहता है. ऐसे में सलमान खान भी कभी फैंस को निराश नहीं करते. वह अपनी फिल्म को बढ़िया बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते. हालांकि फैंस को ये भी पता है कि सलमान के लिए उनका परिवार सबसे पहले आता है. लेटेस्ट खबरों की मानें तो यही कारण है कि सल्लू अपनी नई फिल्म की शूटिंग नहीं कर रहे हैं.
जीजा आयुष की फिल्म पर दे रहे ध्यान
खबर है कि सलमान खान अपने जीजा आयुष शर्मा की फिल्म अंतिम: द फाइनल ट्रूथ को लेकर काफी व्यस्त हैं. अपने जीजू आयुष शर्मा के इस प्रोजेक्ट के लिए सलमान कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. यही कारण है कि उन्होंने अपने कुछ प्रोजेक्ट रोक रखे हैं.
स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट के मुताबिक इन सबके बीच सलमान खान अपने जीजू आयुष शर्मा की फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रूथ' को प्राथमिकता दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म के निर्देशक महेश मांजरेकर को सलमान खान हर मामले में खुद सुपरवाइज कर रहे हैं. हालांकि खबर भी है कि अंतिम के बाद सलमान खान अपनी फिल्म कभी ईद कभी दिवाली की शूटिंग शुरू करेंगे.
अंतिम के बाद करेंगे अपनी फिल्म पर काम?
अंतिम को लेकर सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि आयुष शर्मा के मामले में सलमान अपना ध्यान नहीं बंटाना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने अपने प्रोजेक्ट को कुछ समय के लिए टाल दिया है. बताया जा रहा है कि सलमान इसे पूरा करते ही सबसे पहले कभी ईद कभी दिवाली की शूटिंग शुरू कर देंगे. इस फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला करेंगे. इससे पहले दोनों ने सलमान की हिट फिल्म किक में साथ काम किया था.
थिएटर में रिलीज के लिए तैयार राधे
बता दें कि सलमान की राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई थिएटर में रिलीज के लिए तैयार है. ये फिल्म ईद 2021 पर रिलीज होगी और सलमान जल्द ही इसका प्रमोशन भी शुरू कर देंगे. पहले ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने जा रही थी लेकिन थिएटर मालिकों की गुहार पर सलामन ने इसे सिनेमाघरों में ही रिलीज करने का फैसला किया था. इस बात का ऐलान उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट के साथ किया था.