सलमान खान की फिल्म राधे: यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई का फैंस पहले ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इस बीच कोरोना महामारी के चलते फिल्म की रिलीज और लेट हो गई. इस साल ईद पर रिलीज होने को तैयार राधे अब कब रिलीज होगी, इस पर फिलहाल संशय बना हुआ है.
जल्द राधे के सेट पर लौटेंगे सलमान खान
फैंस के लिए अब एक खुशखबरी है. वो ये कि सलमान खान जल्द राधे की शूटिंग फिर से शुरू करने वाले हैं. लॉकडाउन की वजह से फिल्म के कुछ पार्ट्स की शूटिंग में पेंच फंस गया था. अब जैसे कि हालात धीरे धीरे नॉर्मल होने लगे हैं तो सलमान खान ने भी सेट पर वापस लौटने का फैसला कर लिया है.
मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान अक्टूबर के पहले हफ्ते में राधे की शूटिंग शुरू करेंगे. सूत्र के मुताबिक, सलमान खान बिग बॉस का प्रीमियर एपिसोड 1 अक्टूबर को शूट करेंगे. इसके बाद वे महबूब स्टूडियो में राधे का शूट करेंगे. शूटिंग शेड्यूल छोटा है. ये 12-14 दिन का शेड्यूल होगा. इसकी शूटिंग महबूब स्टूडियो में ही होगी. इसमें सलमान खान और दिशा पटानी का एक डांस सीक्वेंस भी है. रणदीप हुड्डा, जैकी श्रॉफ भी इस शेड्यूल का हिस्सा होंगे.
लॉकडाउन के दौरान भी सलमान खान फिल्म के डायरेक्टर प्रभुदेवा के संपर्क में थे. इंसाइडर्स का कहना है कि स्टूडियो को राधे की शूटिंग के लिए ब्लॉक कर दिया गया है. सेट के कंस्ट्रक्शन का काम थोड़े दिनों में शुरू हो जाएगा. बिग बॉस विनर गौतम गुलाटी भी सलमान खान के इस प्रोजेक्ट में अहम रोल निभा रहे हैं.