scorecardresearch
 

सलमान खान-संजय लीला भंसाली का री-यूनियन, एक्टर की जिंदगी पर बन रही सीरीज

रिपोर्ट की मानें तो मेकर्स के अप्रोच करने के बाद भंसाली वो पहले शख्स थे जो इस डॉक्यू सीरीज का हिस्सा बनने के लिए राजी हुए. उन्होंने अपने हिस्सों की शूट‍िंग कर ली है. जिसमें उन्होंने सलमान के साथ अपनी दोस्ती और लगाव को साझा किया है.

Advertisement
X
संजय लीला भंसाली-सलमान खान
संजय लीला भंसाली-सलमान खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सलमान-भंसाली का री-यूनियन
  • Beyond The Star सीरीज में कर रहे काम
  • एक्टर की जिंदगी पर आधार‍ित होगी सीरीज

सलमान खान और डायरेक्टर संजय लीला भंसाली सालों बाद दोबारा साथ काम करने वाले हैं. रिपोर्ट है कि दोनों सेलेब्स, सलमान खान के ऊपर एक डॉक्यूमेंट सीरीज 'Beyond The Star' के लिए साथ आने वाले हैं. इससे पहले चर्चा थी कि संजय लीला भंसाली और सलमान खान, इंशाल्लाह फिल्म बनाएंगे. हालांकि फिल्म शुरु होने से पहले ही यह किसी कारण ठंडे बस्ते में चली गई. 

Advertisement

यह सीरीज बॉलीवुड में सलमान खान के सफर, उनकी पर्सनल लाइफ और को-स्टार्स, दोस्तों के साथ उनके इक्वेशन के बारे में होगी. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक इस डॉक्यूमेंट सीरीज के मेकर्स ने कुछ रिक्वेस्ट्स के बाद डायरेक्टर्स, प्रोड्यूसर्स और एक्टर्स से संपर्क करना शुरू किया. सलमान खान की ओर से भी एक आग्रह शामिल था. 

रिपोर्ट की मानें तो मेकर्स के अप्रोच करने के बाद भंसाली वो पहले शख्स थे जो इस डॉक्यू सीरीज का हिस्सा बनने के लिए राजी हुए. उन्होंने अपने हिस्सों की शूट‍िंग कर ली है. जिसमें उन्होंने सलमान के साथ अपनी दोस्ती और लगाव को साझा किया है.

KBC 13 में आया ऐसा कपल, अमिताभ बच्चन ने कहा- ऐ भाई कोई बचाओ मुझे 

OTT Giant बनाने की चल रही तैयारी 

इस रिपोर्ट ने यह भी लिखा 'वे किसी फीचर फिल्म में अभी कोलैबोरेशन की कोई प्लान‍िंग नहीं कर रहे हैं, पर वे समय-समय पर फोन पर बातचीत करते रहते हैं. इंशाल्लाह को होल्ड पर रख देने के बावजूद उनके बीच कोई अनबन नहीं है. 'बियॉन्ड द स्टार डॉक्यू सीरीज को OTT प्लेटफॉर्म पर ग्रैंड बनाने की तैयारी चल रही है. इसका प्रोडक्शन सलमान खान फिल्म्स और Wiz Films and Applause Entertainment मिलकर करेंगे. 

Advertisement

अयाज खान ने जेनेलिया डिसूजा को मारा था थप्पड़, 13 साल बाद रितेश ने लिया बदला

इस फिल्म में भंसाली संग सलमान ने किया काम 

सलमान खान की जिंदगी पर बन रही यह डॉक्यू सीरीज अपने आप में बेहद खास होगी. विवादों से घ‍िरी सलमान की जिंदगी फैंस के लिए हमेशा एक राज ही रही है. अब पर्दे पर उसे देखना उनके लिए वाकई स्पेशल होगा. मालूम हो संजय लीला भंसाली और सलमान ने हम दिल दे चुके सनम फिल्म में साथ काम किया था. यह हिंदी सिनेमा की आइकॉन‍िक फिल्मों में से एक है. 

 

Advertisement
Advertisement