scorecardresearch
 

इस हफ्ते बिग बॉस 18 होस्ट नहीं करेंगे सलमान, जा रहे दुबई, आखिर क्या है वजह?

बिग बॉस के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान को देखा जाता है. शुक्रवार, 6 दिसंबर को 'बिग बॉस 18' के वीकेंड एपिसोड की शूटिंग सलमान खान को करनी थी. अब खबर है कि डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान इस हफ्ते के वीकेंड का वार एपिसोड को होस्ट करेंगी.

Advertisement
X
सलमान खान, फराह खान
सलमान खान, फराह खान

सलमान खान बीते कई महीनों से सुर्खियों में बने हुए हैं. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई सुपरस्टार का पीछा ही नहीं छोड़ रहा है. लगातार मिलती धमकियों और मुंबई पुलिस की सिक्योरिटी के बीच बुधवार रात सलमान की शूटिंग लोकेशन पर एक अनजान शख्स घुस आया था. अब खबर आई है कि भाईजान इस हफ्ते रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' की शूटिंग नहीं करेंगे.

Advertisement

इस हफ्ते नहीं दिखेंगे सलमान

बिग बॉस के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान को देखा जाता है. वो घरवालों के साथ मस्ती करते हैं. साथ ही उन्हें अपनी हरकतों के चलते झाड़ भी लगाते हैं. शुक्रवार, 6 दिसंबर को 'बिग बॉस 18' के वीकेंड एपिसोड की शूटिंग सलमान खान को करनी थी. ये एपिसोड शनिवार और रविवार को टीवी पर आने वाले थे. हालांकि अब खबर है कि डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान इस हफ्ते के वीकेंड का वार एपिसोड को होस्ट करेंगी.

बिग बॉस न करने की क्या है असली वजह?

सभी जानते हैं कि सलमान खान इन दिनों अपनी नई फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग हो रही है. इसके अलावा भाईजान 7 दिसंबर को दुबई में Da-Bangg Reloaded इवेंट का हिस्सा भी बनने वाले हैं. सूत्रों के मुताबिक, सलमान शुक्रवार को टेक्निकल रिहर्सल के लिए दुबई जाएंगे. उनके साथ तमन्ना भाटिया, जैकलीन फर्नांडिस, सोनाक्षी सिन्हा, आस्था गिल, सुनील ग्रोवर, प्रभु देवा और मनीष पॉल भी इस टूर का हिस्सा होंगे. ये इवेंट हंसी-मजाक, म्यूजिक और भरपूर एंटरटेनमेंट से भरा होने वाला है. 

Advertisement

'बिग बॉस 18' की बात करें तो नए एपिसोड में सिंगर सुनिधि चौहान स्पेशल गेस्ट के रूप में नजर आने वाली हैं. सुनिधि अपने नए गाने 'आंख' का प्रमोशन करने पहुंचेगी. इस गाने में उन्होंने एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा संग कोलैबोरेट किया है. सुनिधि के अलावा नेटफ्लिक्स के हिट शो 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' की शालिनी पासी भी शो में बतौर गेस्ट शिरकत करने वाली हैं. शालिनी, घरवालों से बातचीत करेंगी और अपना ज्ञान उन्हें देंगी.

सलमान थे हत्यारों के टारगेट 

गुरुवार को सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. अक्टूबर में सलमान के दोस्त और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई थी. अब इस हत्याकांड में खुलासा हुआ है कि बाबा से पहले हत्यारों का प्लान सलमान खान को मारने का था. पुलिस ने इस हत्याकांड के आरोपियों से पूछताछ की. इस पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की हिटलिस्ट में सलमान खान का भी नाम था. आरोपियों ने ये भी खुलासा किया कि सलमान की कड़ी सुरक्षा के कारण शूटर सलमान तक नहीं पहुंच सके. लॉरेंस बिश्नोई से लगातार मिल रही धमकियों के कारण सलमान खान को महाराष्ट्र सरकार की ओर से Y प्लस सिक्योरिटी मिली हुई है.

अवैध रूप से शूटिंग लोकेशन में घुसा शख्स

Advertisement

बुधवार शाम खबर आई थी कि सलमान खान की शूटिंग साइट पर एक अनजान शख्स ने अवैध तरीके से घुस गया था. शक होने पर शख्स से पूछताछ की गई तो उसने कहा- बिश्नोई को बोलूं क्या? इसके बाद उसे पूछताछ के लिए तुरंत शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन ले जाया गया. सलमान की शूटिंग दादर वेस्ट में चल रही थी. मौजूदा लोगों के मुताबिक, ये शख्स सलमान का कोई फैन था जिसे शूटिंग देखनी थी. शख्स को सिक्योरिटी ने रोका तो झगड़ा हो गया. ऐसे में शख्स ने गुस्से में लॉरेस बिश्नोई का नाम ले लिया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement