scorecardresearch
 

एक बार फिर आ रही Salman Khan-Sooraj Barjatya की हिट जोड़ी, डायरेक्टर बोले- अब भाईजान संग फिल्म बनाऊंगा

एक बार फिर सलमान खान और सूरज बड़जात्या की जोड़ी फैंस को साथ देखने को मिलेगी. डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है. बड़जात्या ने बताया कि वह सलमान खान के साथ फैमिली एंटेरटेनर फिल्म बना रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने हिंट दिया कि एक्टर का नाम इस नई फिल्म में क्या होगा.

Advertisement
X
सलमान खान, सूरज बड़जात्या
सलमान खान, सूरज बड़जात्या

बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) चर्चा में चल रहे हैं. जल्द ही उनकी फिल्म 'ऊंचाई' आने वाली है. 'ऊंचाई' (Uunchai) का ट्रेलर आ चुका है और उसे पसंद भी किया जा रहा है. साथ ही फिल्म का प्रमोशन भी शुरू हो गया है. सूरज ने एक इंटरव्यू में कहा था कि फिल्म 'ऊंचाई' को बनाने के चक्कर में उन्होंने अपने सारे बंधन तोड़ दिए. उन्होंने फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) को लेने से भी मना कर दिया था. हालांकि अब खबर आई है कि एक बार फिर सलमान खान और सूरज बड़जात्या की जोड़ी फैंस को साथ देखने को मिलेगी.

Advertisement

फिर साथ आएंगे सलमान और बड़जात्या

'हम आपके हैं कौन', 'मैंने प्यार किया', 'हम साथ साथ हैं' जैसी हिट फिल्में देने वाली सलमान और सूरज की जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर वापसी के लिए तैयार है. सलमान खान और सूरज बड़जात्या की फिल्में फैंस की फेवरेट रही हैं. इन फिल्मों ने दर्शकों को एंटरटेन करने के साथ-साथ बॉक्स ऑफिस पर भी झंडे गाड़े हैं. अब सूरज बड़जात्या और सलमान खान धमाल मचाने साथ आ रहे हैं. 

किरदार को लेकर डायरेक्टर ने दिया हिंट

हाल ही में इंस्टेंट बॉलीवुड से बात करते हुए सूरज ने कहा है कि ऊंचाई के बाद वो सलमान खान के साथ फिल्म बनाएंगे. बातचीत में सूरज से पूछा गया कि ये किस तरह की फिल्म होगी. इसपर उन्होंने कहा- ये एक फैमिली फिल्म होगी. इसमें हंसी-मजाक, गाने और बहुत कुछ होगा. साथ ही बड़जात्या ने हिंट दिया कि इस फिल्म में भी सलमान खान का नाम प्रेम होगा. 

Advertisement

2023 में कमाल करेंगे सलमान

सलमान खान ने अपनी कई फिल्मों में प्रेम नाम का किरदार निभाया है. उनके प्रेम के अवतार को फैंस हमेशा से ही पसंद करते आए हैं. फैन्स को उम्मीद है कि एक बार फिर सलमान और सूरज की जोड़ी बड़ा कमाल कर बॉलीवुड के इतिहास में अपना नाम दर्ज करेगी. सलमान खान के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उन्हें फिल्म 'किसी का भाई किसी का जान', और 'टाइगर 3' में देखा जाने वाला है. इसके अलावा वह शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' में कैमियो भी कर रहे हैं. 
 

 

Advertisement
Advertisement