scorecardresearch
 

Salman Khan in Dubai: दुबई मॉल में सलमान खान को देखकर क्रेजी हुए फैन्स, बीच में आई सिक्योरिटी और फिर...

Salman Khan News: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान हाल ही में दुबई मॉल में पहुंचे और वहां उन्हें देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी. अपने पसंदीदा स्टार को देखने के लिए बड़ी संख्या में फैंस के बीच अलग क्रेज देखने को मिला. इस सीन ने दुनिया भर में उनके लिए फैंस के प्यार, फेम और स्टारडम को दिखाया है.

Advertisement
X
दुबई मॉल पहुंचे सलमान खान
दुबई मॉल पहुंचे सलमान खान

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों दुबई में हैं. दुबई पहुंचते ही सलमान दुबई मॉल घूमने के लिए निकले. अपने फेवरेट स्टार को दुबई मॉल में देखकर फैन्स क्रेजी हो गए. फैन्स के बीच सुपरस्टार की एक झलक पाने के लिए दीवानगी दिखी. 

Advertisement

दुबई मॉल में सलमान के लिए क्रेजी हुए फैन्स 
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान हाल ही में दुबई मॉल में पहुंचे और वहां उन्हें देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी. अपने पसंदीदा स्टार को देखने के लिए लोगों में अलग उत्साह देखने को मिला. इस सीन ने दुनिया भर में उनके लिए फैंस के प्यार, फेम और स्टारडम को दिखाया है. मॉल में इवेंट होने के बावजूद भी कई लोग सलमान से मिलने के लिए बेताब दिखे. इससे पता चलता है कि वो कितने पॉपुलर हैं और लोगों के दिलों में उनके लिए कितनी मोहब्बत है. 

आलम ये था कि अपने पसंदीदा एक्टर से मिलने के लिए मॉल में इतने सारे लोग पहुंच गए कि बीच में सिक्योरिटी आना पड़ा. सिक्योरिटी ने सलमान खान को मॉल से सुरक्षित निकालने में मदद की. एक्टर की झलक पाकर उनके चाहने वाले खुशी से झूमते दिखे.

Advertisement

इस मौके पर हमेशा की तरह सलमान खान ने भी अपना अंदाज और चार्म दिखाया. दबंग खान के लिए दुबई मॉल में उमड़ी भीड़ दिखाती है कि उनके चाहने वालों की संख्या कितनी बड़ी है. उनके फैन्स सिर्फ भारत में नहीं, बल्कि दुनियाभर में हैं. सलमान खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें, तो वो ईद 2025 पर साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस 'सिकंदर' से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने आ रहे हैं. 

सलीम खान को मिली धमकी 
एक ओर सलमान दुबई के लिए रवाना हुए. वहीं 18 सितंबर की सुबह उनके पिता सलीम खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्ननोई ने एक बार फिर डराने की कोशिश की. सलीम खान रोजाना की तरह 18 सितंबर की सुबह टहलने निकले थे. वो बेंच पर बैठे ही थे कि उसी समय बुर्का पहने एक महिला ने उनके पास आकर कहा कि ''लॉरेंस बिश्नोई को भेजूं क्या?'' महिला की स्कूटी का नंबर 7444 था. महिला के साथ एक शख्स भी था, जो स्कूटी चला रहा था. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.  

Live TV

Advertisement
Advertisement