सुपरस्टार सलमान खान की आने वाली फिल्म 'सिकंदर' पर इस समय काफी सस्पेंस बना हुआ है. फैंस उनकी फिल्म रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म की एक्साइटमेंट के कई कारण हैं. काफी समय के बाद सलमान बड़े पर्दे पर वापस आ रहे हैं और वो डायरेक्टर ए.आर.मुरुगदास के साथ पहली बार काम करने वाले हैं. फिल्म की शूटिंग काफी लंबे समय से चल रही है. करीब एक साल से चली इस फिल्म की शूटिंग पर अब क्या नया अपडेट आया है? आइए आपको बताते हैं.
खत्म हुई 'सिकंदर' की शूटिंग, ईद पर रिलीज होने के लिए तैयार
आजतक/ इंडिया टुडे को सूत्रों से खबर मिली है कि सलमान ने संडे को 'सिकंदर' का शूट खत्म कर दिया है. उन्होंने यश राज फिल्म्स के स्टूडियो में फिल्म का फाइनली रैप कर लिया है. उन्होंने फिल्म से जुड़े सभी प्रोडक्शन वाले कामों को पूरा कर लिया है. जिसके बाद, अब डायरेक्टर इसके पोस्ट प्रोडक्शन यानी एडिटिंग पर काम शुरू करेंगे.
सुत्रों ने बताया, 'फिल्म की शूटिंग का फाइनल लेग यश राज स्टूडियोज में आसानी से पूरा कर लिया गया है. सलमान ने अपने हिस्से के सीन्स संडे के दिन खत्म कर लिए हैं और अब टीम फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन की तरफ बढ़ेगी. सलमान की फिल्म एक बड़ी एक्शन एंटरटेनर के रूप में बनती नजर आ रही है.'
सुत्रों के मुताबिक, फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने इसके प्रमोशन के लिए काफी जोरदार तैयारियां कर रखी हैं. उनका कहना है कि 'सिकंदर' का प्रमोशन फरवरी महीने के अंत तक पूरे जोर शोर से शुरू होगा. कहा जा रहा है कि, 'फिल्म की टीम के पास मार्केटिंग करने का बहुत अच्छा प्लान बना हुआ है.'
'सिकंदर' की मार्केटिंग होगी जोरदार, जल्द आएगा एक नया टीजर और ट्रेलर
उन्होंने फिल्म की मार्केटिंग प्रोसेस के बारे में बताया, 'सबसे पहले प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला के जन्मदिन पर सिकंदर का नया पोस्टर रिलीज होगा. फिर कुछ हफ्तों में वो एक नया टीजर रिलीज करेंगे और मार्च के पहले हफ्ते तक इसका ट्रेलर आने की संभावना है. जो फैंस के बीच एक एक्साइटमेंट पैदा करेगा. फिल्म ईद पर रिलीज होगी. फिलहाल फिल्म की एडिटिंग पर काम तेजी से चल रहा है.'
सलमान हर साल की तरह इस साल भी त्यौहार के मौके पर अपनी फिल्म लेकर आ रहे हैं. जो एक तरीके से उनका अपना तरीका होता है लोगों को विश करने का. 'सिकंदर' भी एक बड़ी एक्शन मसाला फिल्म है जिसमें उम्मीद लगाई जा रही है कि फिल्म की कहानी दमदार होने वाली है. इस पूरे प्रोजेक्ट को साजिद नाडियाडवाला ने डायरेक्टर ए.आर.मुरुगदास के साथ सेट किया है. और फैंस को पूरी उम्मीद है कि 'सिकंदर' इस साल की सबसे बड़ी फिल्म में से एक बनने वाली है. ऐसे में उनकी फिल्म से लोगों की उम्मीदें बहुत ज्यादा है.