किसकी विश नहीं होगी बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख खान को एकसाथ एक मंच पर देखना? क्या पता आपकी ये विश करण जौहर के पॉपुलर शो कॉफी विद करण 7 में पूरी हो जाए. ऐसा हो भी सकता है क्योंकि करण ही वो शख्स हैं जिनकी तीनों खान्स से अच्छी पटती है. लेकिन अफसोस...
करण जौहर ने किया निराश
अफसोस इसलिए क्योंकि फैंस की ये ख्वाहिश फिर से टूटती दिख रही है. करण जौहर के शो में तीनों खान्स नजर नहीं आने वाले हैं. इसका खुलासा खुद करण जौहर ने किया है. उनके मुताबिक, उनमें इतनी हिम्मत नहीं कि वो तीनों खान्स को अपने शो कॉफी विद करण में बुला सकें.
करण तीनों खान्स पर क्या बोले?
NDTV को दिए इंटरव्यू में करण जौहर ने कहा, तीनों खान्स इस सीजन मेरे शो पर नहीं आ रहे हैं. मेरे पास उन्हें शो में लाने की ताकत नहीं है. मैं उन्हें पार्टी के लिए बुला सकता हूं लेकिन अपने शो के लिए नहीं. मैं तीनों में से दो खान्स को भी मैनेज नहीं कर सकता हूं. अब फैंस को करण के इस बयान से झटका तो जरूर लगा होगा. जब करण तीनों खान्स को साथ नहीं ला सकते तो सोचिए किसी और सेलेब्स में कहां वो दम. तीनों खान्स को साथ देखने के लिए लगता है फैंस को लंबा इंतजार करना पड़ेगा.
करण के गेस्ट होते हैं ट्रोल
करण जौहर का शो सालों से लोगों को एंटरटेन कर रहा है. इसके 6 सीजन हिट रहे. ये बात अलग है करण के शो में आने वाले सेलेब्रिटी गेस्ट को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है. करण ने कहा- एक्टर्स जब किसी और शो में कुछ कहते हैं तो उन्हें ट्रोल नहीं किया जाता लेकिन जैसे ही वो मेरे शो में कुछ कहते हैं तो लोग उनके पीछे पड़ जाते हैं. लोग उनपर अटैक करने को तैयार रहते हैं.
कॉलेज के दिनों में स्टारबक्स में की नौकरी, पैसों के लिए बटर चिकन बनाकर बेचते थे Ranveer Singh!
इस साल करण जौहर बी-टाउन के नामी सेलेब्स संग धमाकेदार कमबैक करने वाले हैं. कॉफी विद करण के पहले मेहमान होंगे रणवीर सिंह और आलिया भट्ट. शो में कियारा आडवाणी, शाहिद कपूर, अनिल कपूर, वरुण धवन, सारा अली खान, जाह्नवी कपूर, अनन्या पांडे, विजय देवरकोंडा, समांथा, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन गेस्ट बनकर आएंगे.