'राजी' के बाद डायरेक्टर मेघना गुलजार और विक्की कौशल की जोड़ी इस बार 'सैम बहादुर' लेकर आई है. भारतीय सेना के लेजेंड्स में से एक, पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की इस बायोपिक में विक्की के काम का कमाल ट्रेलर से ही नजर आ रहा था. शुक्रवार को जब थिएटर्स में 'सैम बहादुर' रिलीज हुई, तभी रणबीर कपूर की 'एनिमल' भी थिएटर्स में रिलीज हुई.
'उरी' की धमाकेदार कामयाबी के बाद से ही जनता विक्की को आर्मी यूनिफार्म में देखने के लिए बहुत एक्साइटेड रहती है. सैम मानेकशॉ के रोल में विक्की को देखकर ही लोग हैरान रह गए थे और फिल्म के लिए एक्साइटेड थे. अच्छे रिव्यूज और जनता से मिले सॉलिड वर्ड ऑफ माउथ का कमाल शुक्रवार को 'सैम बहादुर' के लिए काम करता नजर आया. 'एनिमल' जैसी धमाकेदार फिल्म के सामने होने के बावजूद 'सैम बहादुर' ने बॉक्स ऑफिस पर मजबूत शुरुआत की है.
'सैम बहादुर ने की दमदार शुरुआत
विक्की कौशल की फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग ही ठीकठाक थी और इसी के दम पर फिल्म ने पहले दिन अच्छी कमाई की है. ट्रेड रिपोर्ट्स के शुरूआती अनुमान कहते हैं कि 'सैम बहादुर' ने शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर 6-7 करोड़ रुपये के करीब कलेक्शन किया है.
बॉक्स ऑफिस पर विस्फोटक कमाई के साथ धाक जमा रही 'एनिमल' के सामने, 'सैम बहादुर' ने जिस तरह की ओपनिंग ली है, वो बहुत कमाल की बात है. मेघना गुलजार की ये फिल्म मसाला एंटरटेनमेंट नहीं है और ये 'एनिमल' के मुकाबले लगभग आधी स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. जहां 'एनिमल' को पहले दिन से ही करीब 4000 स्क्रीन्स मिली हैं, वहीं विक्की की 'सैम बहादुर' लगभग 1800 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई बताई जा रही है.
विक्की के करियर में टॉप ओपनिंग कलेक्शन
'उरी' विक्की के करियर में सबसे बड़ा ओपनिंग कलेक्शन करने वाली फिल्म है. इसने पहले दिन 8 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई की थी. इससे पहले 'राजी' को 7.5 करोड़ की ओपनिंग मिली थी, लेकिन इसमें विक्की लीड रोल में नहीं थे. लीड रोल में विक्की की दूसरी बड़ी फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' है, जिसने पहले दिन 5.5 करोड़ रुपये कमाए थे.
'सैम बहादुर' का ओपनिंग कलेक्शन विक्की के करियर में दूसरे नंबर पर रहेगा. फिल्म में विक्की के दमदार काम की बहुत तारीफ़ हो रही है और फिल्म को जनता से खूब तारीफ़ मिल रही है. इस तारीफ का कमाल शनिवार से नजर आएगा. ये देखना दिलचस्प होगा कि अब दो दिन में 'सैम बहादुर' को बॉक्स ऑफिस पर कितनी जंप मिलती है.