scorecardresearch
 

Amazon-Flipkart sale साथ में आ सकती है तो फ‍िल्में क्यों नहीं? क्लैश पर बोले 'सैम बहादुर' के प्रोड्यूसर

'सैम बहादुर' की रिलीज से पहले सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म टाइगर 3 रिलीज हो रही है.  'सैम बहादुर' की रिलीज के बाद कटरीना की फिल्म मैरी क्रिसमस भी रिलीज को तैयार है. इधर विक्की की फिल्म की टक्कर रणबीर कपूर की 'एनिमल' से भी होगी, क्योंकि दोनों मूवीज एक ही दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी. 

Advertisement
X
विक्की कौशल, रॉनी स्क्रूवाला
विक्की कौशल, रॉनी स्क्रूवाला

विक्की कौशल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सैम बहादुर' का टीजर रिलीज हो गया है. टीजर लॉन्च के मौके पर मुंबई में एक इवेंट भी रखा गया. जहां फिल्म की स्टारकास्ट और प्रोड्यूसर ने फिल्म को लेकर बहुत सारी चीजों पर बात की. जानते हैं कि एनिमल संग क्लैश पर विक्की कौशल और रॉनी स्क्रूवाला का क्या कहना है. 

Advertisement

एनिमल संग क्लैश पर बोले स्क्रूवाला
टीजर लॉन्च इवेंट पर फिल्म के प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला से पूछा गया कि 'सैम बहादुर' के दिन ही 'एनिमल' रिलीज हो रही है. इस पर आप क्या कहना चाहेंगे? जवाब में उन्होंने कहा- हमने फिल्म की रिलीज डेट एक साल पहले ही अनाउंस कर दी थी. आज कल क्लैश हर चीज में है. आज नजर डालें तो अमेजन और फिल्पकार्ट बिग बिलियन सेल भी एक दिन लॉन्च करते हैं. इंस्टाग्राम-फेसबुक में भी क्लैश होता है. ये बहुत पुरानी बात हो चुकी है. आज कल हर चीज में हर जगह क्लैश है, तो हमें इससे डर नहीं लगता. 

सैंडविच बन गए हैं विक्की 
'सैम बहादुर' की रिलीज से पहले सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म 'टाइगर 3' रिलीज हो रही है.  'सैम बहादुर' की रिलीज के बाद कैटरीना की 'मैरी क्रिसमस' भी रिलीज को तैयार है. इधर विक्की की फिल्म की टक्कर रणबीर कपूर की 'एनिमल' से भी होगी, क्योंकि दोनों मूवीज एक ही दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी. 

Advertisement

जब इस बारे में विक्की से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि मैं और कटरीना एक-दूसरे की फिल्म को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं. मेरी फिल्म की रिलीज से पहले भी कैटरीना की फिल्म रिलीज हो रही है. और फिल्म की रिलीज के बाद भी उनकी फिल्म रिलीज होगी, तो अभी मैं खुद को सैंडविंच की तरह फील कर रहा हूं, जो दोनों मूवीज के बीच में दबा हुआ है.

वहीं 'एनिमल' को लेकर एक्टर ने कहा- ये पहली बार नहीं है जब दो बड़ी मूवीज पर्दे पर एक ही दिन रिलीज हो रही हैं. पहले भी ऐसा हो चुका है. जब दो बड़ी मूवीज एक ही दिन रिलीज होती हैं, तो वो ऑडियंस के लिए बहुत कुछ नया और बड़ा लेकर आती हैं. दर्शकों के पास बहुत कुछ देखने के लिए होता है. 

एक्टर-प्रोड्यूसर के जवाब फैंस का दिल जीतते दिख रहे हैं. सैम बहादुर 1 दिसंबर को थिएटर में रिलीज हो रही है. फिल्म में उनके साथ सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख अहम रोल में हैं. 

  

Live TV

Advertisement
Advertisement