scorecardresearch
 

शूटिंग के बीच विजय देवराकोंडा ने Samantha Ruth Prabhu को दिया बर्थडे सरप्राइज, एक्ट्रेस बोलीं- जमा देने वाली ठंड थी और...

पूरी टीम ने फेक स्क्र‍िप्ट के साथ समांथा को सरप्राइज देने का प्लान बनाया था. शूट‍िंग शुरू होती है. समांथा, विजय देवराकोंडा के पास आकर बैठती हैं. शूट‍िंग समझकर समांथा आंखों में प्यार लिए अपनी लाइन्स बोलती हैं. उसके बाद जो होता है वो काफी मजेदार है.

Advertisement
X
समांथा रुथ प्रभु-विजय देवराकोंडा
समांथा रुथ प्रभु-विजय देवराकोंडा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 28 अप्रैल को था समांथा का बर्थडे
  • टीम ने एक्ट्रेस को दिया खास बर्थडे सरप्राइज

साउथ की सुपरह‍िट एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने 28 अप्रैल को अपना बर्थडे सेल‍िब्रेट किया है. इस खास ओकेजन पर समांथा को फैंस की ओर से ढेर सारी बधाइयां मिली, पर अभी उनका बर्थडे सरप्राइज बाकी था. समांथा ने बर्थडे पर डायरेक्टर श‍िव निर्वाण की अपनी अपकम‍िंग मूवी टीम की ओर से मिले सरप्राइज का मजेदार वीड‍ियो शेयर किया है. उन्हें आधी रात मिले इस सरप्राइज वीड‍ियो में एक्टर विजय देवराकोंडा का भी बड़ा हाथ था. 

Advertisement

वीड‍ियो देख पहले तो ऐसा लगता है क‍ि फिल्म की शूट‍िंग हो रही है. हकीकत भी यही है. पूरी टीम ने फेक स्क्र‍िप्ट के साथ समांथा को सरप्राइज देने का प्लान बनाया था. शूट‍िंग शुरू होती है. लोकेशन कश्मीर टाइम रात के 12 बजे, लाइट्स, कैमरा सब ऑन. क्रू और कास्ट तैयार. चादर लपेटे समांथा, फिल्म के हीरो विजय देवराकोंडा के पास आकर बैठती हैं. शूट‍िंग समझकर समांथा आंखों में प्यार लिए अपनी लाइन्स बोलती हैं. 

World Laughter Day: दांत और कंघे से निकाला म्यूजिक, लगी चोट, Akshay kumar ने बनाया मजेदार वीडियो

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Samantha (@samantharuthprabhuoffl)

विजय देवराकोंडा ने सीन के बीच दिया सरप्राइज 

इस फेक स्क्र‍िप्ट के मुताब‍िक समांथा की आंखों में आंसू आता है. विजय, समांथा की ओर मुड़ते हैं और उसके आंसू पोंछते हुए कहते हैं 'समांथा'. जैसे ही विजय समांथा कहते हैं, एक्ट्रेस अपना रियल नेम सुनकर हंस पड़ती हैं. उन्हें लगता है क‍ि विजय से गलती हो गई है, पर फिर विजय आगे कहते हैं- 'समांथा हैप्पी बर्थडे'. इसके बाद पूरी कास्ट जोर से समांथा को बर्थडे विश करती है, जिसपर समांथा चौंक जाती हैं. 

Advertisement

'परिचय के 20 मिनट बाद करने लगे Kiss', रेप केस में फंसे मलयालम एक्टर Vijay Babu की बढ़ी मुसीबत

इमोशनल हुईं समांथा 

समांथा को इस मिड नाइट बर्थडे सरप्राइज पर यकीन नहीं हो पाता है. यह सब देख समांथा जिसे नकली आंसू बहाने थे, वो सच में इमोशनल हो जाती हैं. केक कट‍िंग होती है और फिर समांथा का यह बर्थडे एक यादगार लम्हा बन गया. इस फेक सीन को टीम ने शूट किया है जिसका वीड‍ियो समांथा ने अपने फैंस के साथ शेयर किया है. उन्होंने इसके साथ लिखा- 'सबसे प्यारा सरप्राइज...कुल्फी जमा देने वाली ठंड थी और हमें बहुत सारा काम करना था. पर उसके बावजूद ये लोग मुझे सरप्राइज देने से नहीं रुके. थैंक्यू.'   

 

Advertisement
Advertisement