scorecardresearch
 

पुष्पा के आइटम नंबर 'Oo Antava' के लिए Samantha ने चार्ज किए इतने करोड़

सूत्र ने कहा 'समांथा ने ओ अंतवा डांस नंबर के लिए बहुत भारी रकम चार्ज किए हैं. वे इसे करना नहीं चाहती थीं. फिर फिल्म के लीड‍िंग एक्टर अल्लू अर्जुन ने पर्सनली उन्हें इस डांस के लिए मनाया.' समांथा ने भले ही गाने के लिए इतनी भारी-भरकम कीमत मांगी हो पर उनकी मौजूदगी भी फिल्म के लिए फायदेमंद साब‍ित हुई है.

Advertisement
X
समांथा रुथ प्रभु (Oo Antava song)
समांथा रुथ प्रभु (Oo Antava song)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुष्पा का आइटम नंबर ओ अंतवा ट्रेंड में
  • समांथा ने इस आइटम नंबर के लिए चार्ज किए करोड़ों

साउथ मूवी 'पुष्पा' में अल्लू अर्जुन और रश्म‍िका मंदाना ने अपने अभ‍िनय और गानों से फिल्म को डबल एंटरटेन‍िंग बनाया. इस फिल्म में दोनों के अलावा साउथ की सुपरह‍िट एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु के आइटम नंबर 'ओ अंतवा' ने भी रिकॉर्ड बना डाला है. समांथा का सेक्सी अंदाज और उनके डांस मूव्स लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म में बस यही एक गाना था जिसमें समांथा नजर आई थीं लेक‍िन उनकी फीस पूरी फिल्म की फीस के बराबर है. 

Advertisement

अल्लू अर्जुन ने पर्सनली किया कन्व‍िंस 

एक न्यूज पोर्टल के मुताब‍िक समांथा ने ओ अंतवा गाने के लिए पांच करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. पोर्टल ने सूत्र के हवाले से बताया कि समांथा यह गाना करने के लिए तैयार नहीं थीं. सूत्र ने कहा 'उन्होंने ओ अंतवा डांस नंबर के लिए बहुत भारी रकम चार्ज किए हैं. वे इसे करना नहीं चाहती थीं. फिर फिल्म के लीड‍िंग एक्टर अल्लू अर्जुन ने पर्सनली उन्हें इस डांस के लिए मनाया.' समांथा ने भले ही गाने के लिए इतनी भारी-भरकम कीमत मांगी हो पर उनकी मौजूदगी भी फिल्म के लिए फायदेमंद साब‍ित हुई है. 

Allu Arjun Luxurious vanity van: 5 स्टार होटल से कम नहीं पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन की वैनिटी, कीमत इतने करोड़

पूजा हेगड़े का डांस नंबर देखने के बाद मानीं समांथा 

Advertisement

कुछ अन्य रिपोर्ट्स की मानें तो समांथा को फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार ने एक उदाहरण देते हुए इस आइटम नंबर के लिए मनाया. सुकुमार ने उन्हें पूजा हेगड़े का डांस नंबर 'रंगस्थलम' दिखाया, जिसके बाद समांथा ने हां कहा. समांथा ने इसपर अनुभव भी साझा किया था. उन्होंने कहा था 'स्टेप्स, बीट्स और अल्लू अर्जुन के साथ परफेक्ट डांस करना बहुत चैलेंज‍िंग था, बहुत थका देने वाला था.'

Pandit Birju Maharaj: बिरजू महाराज की कोरियोग्राफी ने माधुरी-दीपिका के इन गानों को बनाया आइकॉनिक

फिल्म रिलीज के बाद से ही समांथा का यह आइटम नंबर ट्रेंड पर है. सोशल मीड‍िया पर हर जगह इस गाने पर लोग थ‍िरकते नजर आ रहे हैं. समांथा ने अपने डांस प्रैक्ट‍िस का एक BTS वीड‍ियो भी शेयर किया था जिसमें वे डांस मूव्स का जमकर अभ्यास करती दिखाई दीं. 

 

Advertisement
Advertisement