scorecardresearch
 

तलाक के बाद सामंथा का पहला पब्लिक अपीयरेंस, Jr NTR संग इस शो में आईं नजर

वीड‍ियो में सामंथा और जूनियर NTR गेम को के साथ-साथ कुछ मस्ती मजाक के मूड में भी नजर आए. बता दें 'Evaru Meelo Koteeswarulu' कौन बनेगा करोड़पति का तेलुगू एडाप्टेशन है.

Advertisement
X
सामंथा रुथ प्रभु
सामंथा रुथ प्रभु
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तलाक के बाद सामंथा का पहला पब्ल‍िक अपीयरेंस
  • Evaru Meelo Koteeswarulu शो में आईं नजर
  • नागा चैतन्य से हाल ही में हुआ तलाक

साउथ सिनेमा की सुपरहिट एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने तलाक के बाद पहला पब्ल‍िक अपीयरेंस दिया है. वे जूनियर NTR के गेम शो 'Evaru Meelo Koteeswarulu' में गेस्ट सेल‍िब्रिटी के तौर पर नजर आईं. चैनल ने शो का प्रोमो शेयर किया है जिसमें सामंथा हॉटसीट पर बैठीं सवालों के जवाब देती नजर आ रही हैं. 

Advertisement

'Evaru Meelo Koteeswarulu' के नवरात्र‍ि स्पेशल एप‍िसोड में सामंथा को देख उनके फैंस काफी खुश हैं. वीड‍ियो में सामंथा और जूनियर NTR गेम को के साथ-साथ कुछ मस्ती मजाक के मूड में भी नजर आए. बता दें 'Evaru Meelo Koteeswarulu' कौन बनेगा करोड़पति का तेलुगू एडाप्टेशन है. 

पहले दो सीजन को नागार्जुन ने किया था होस्ट 

इसके पहले दो सीजन नागार्जुन ने होस्ट किया था. नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य से ही सामंथा की शादी हुई थी. शो का चौथा सीजन चिरंजीवी ने होस्ट किया था और अब जेमिनी टीवी पर प्रसार‍ित इस शो को जूनियर NTR होस्ट कर रहे हैं. 

Samantha-Naga Chaitanya ने लिया तलाक, पिछले एक महीने से होटल में रह रहे एक्टर!

2 अक्टूबर को किया तलाक का ऐलान 

सामंथा और नागा चैतन्य ने 2 अक्टूबर को तलाक की ऑफ‍िश‍ियल अनाउंसमेंट कर दी थी. दोनों ने सोशल मीड‍िया पर पोस्ट करने अपने अलग होने की खबर दी थी. सामंथा ने लिखा- काफी सोच विचार के बाद मैंने और चैतन्य ने बतौर पति पत्नी अपने रास्ते अलग करने का फैसला किया है. हमें यकीन है कि ये दोस्ती हम दोनों के बीच हमेशा से ही एक अलग जुड़ाव बनाए रखेगी. 

Advertisement

सामंथा-नागा चैतन्य की टूटी शादी पर किया नागार्जुन ने रिएक्ट, बोले- दुर्भाग्यपूर्ण रहा

सामंथा और नागा चैतन्य की शादी साल 2017 के अक्टूबर में हुई थी. शादी से पहले दोनों ने कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट किया था. दोनों कई फिल्मों और विज्ञापनों  में एक साथ काम कर चुके हैं. अब चार साल बाद साउथ की यह पॉपुलर जोड़ी अलग हो गई है.  


 
  

Advertisement
Advertisement