scorecardresearch
 

Samantha Ruth Prabhu की फिल्म 'यशोदा' के सेट में बन रहा 7-स्टार होटल, करोड़ों रुपए किए जा रहे खर्च

रिपोर्ट की मानें तो यह आलीशान होटल फिल्म का अहम हिस्सा है. इस होटल के लिए तीन करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. 3 करोड़ रुपये मामूली नहीं है, इतने बजट में तो कोई भी छोटी फिल्म बन जाती है. ऐसे में फिल्म के सेट के एक हिस्से के लिए इतने रुपये खर्च करना बड़ी बात है.

Advertisement
X
समांथा रुथ प्रभु
समांथा रुथ प्रभु
स्टोरी हाइलाइट्स
  • समांथा की अपकमिंग फिल्म यशोदा का सेट
  • सेट में बन रहा 7-स्टार होटल

साउथ की सुपरह‍िट एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु इन दिनों सक्सेस का लुत्फ उठा रही हैं. पुष्पा फिल्म में उनके गाने 'ओ अंटावा' ने ऐसी धूम मचाई है कि समांथा पहले से भी काफी ज्यादा पॉपुलर हो गईं. अब उनके पास कई ब‍िग बजट मूवीज हैं जिनमें से एक फिल्म है यशोदा. यशोदा अपने प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है. 

Advertisement

इस फिल्म को लेकर जो लेटेस्ट अपडेट आई है वो सुनकर शॉक्ड रह जाएंगे. रिपोर्ट्स के मुताब‍िक फिल्म के लिए एक ह्यूज सेट तैयार किया जा रहा है जिसमें एक लग्जर‍िस 7-स्टार होटल भी है. 7-स्टार होटल मतलब समझ रहे हैं ना, बेहद एक्सपेंस‍िव. टॉलीवुड नेट की रिपोर्ट की मानें तो यह आलीशान होटल फिल्म का अहम हिस्सा है. इस होटल के लिए तीन करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. 3 करोड़ रुपये मामूली नहीं है, इतने बजट में तो कोई भी छोटी फिल्म बन जाती है. ऐसे में फिल्म के सेट के एक हिस्से के लिए इतने रुपये खर्च करना बड़ी बात है. 

बीते जमाने की इस मशहूर एक्ट्रेस ने करवाया नया हेयरकट, शेयर की फोटो, क्या आपने पहचाना?

दिसंबर में शुरू हुई है फिल्म मेक‍िंग   

बताया जा रहा है कि फिल्म के मेकर्स इस होटल के लिए इसल‍िए इतने पैसे खर्च कर रहे हैं क्योंक‍ि यह होटल फिल्म की स्टोरीलाइन का जरूरी हिस्सा है. फिल्म की शुरुआत पिछले साल दिसंबर में हुई है. इसका निर्देशन फ‍िल्ममेकर्स हर‍ि शंकर और हर‍ीश नारायण कर रहे हैं. इसे सिवालेंका कृष्णा प्रसाद, श्रीदेवी मूवीज के बैनजर तले प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म में समांथा के अलावा Unni Mukundan, Varalaxmi Sarathkumar, राव रमेश, मुरली शर्मा और संपथ राज हैं. फिल्म को तेलुगू, कन्नड़, तमिल, मलयालम और हिंदी भाषा में रिलीज किया जाएगा. 

Advertisement

Pushpa की 'श्रीवल्ली' संग शादी की खबरों को Vijay Deverakonda ने बताया बकवास, चर्चा में ट्वीट

समांथा की अन्य अनकमिंग फिल्मों में शाकुंतलम भी है जिससे एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है. इसके अलावा वे फिल‍िप जॉन की हॉलीवुड मूवी अरेंजमेंट्स ऑफ लव में भी नजर आएंगी.     

 

Advertisement
Advertisement