scorecardresearch
 

'समय रैना का शो बंद कराएं', सिने वर्कर्स एसोसिएशन की अमित शाह से गुहार

ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव को लेटर लिखा है. लेटर में समय रैना के शो पर बैन की मांग की गई है. AICWA का कहना है कि समय रैना के शो का बुरा असर देश के युवाओं पर पड़ रहा है.

Advertisement
X
रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना
रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना

कॉमेडियन समय रैना और उनके शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' पर शुरू हुआ विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस में शिकायत और सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग के बाद अब इस शो को बैन करने की मांग उठ गई है. ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव को लेटर लिखा है. लेटर में समय रैना के शो पर बैन की मांग की गई है.

Advertisement

समय रैना के शो को बैन करने की मांग 

ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने अमित शाह को लिखे लेटर में कहा, 'समय रैना के यूट्यूब शो इंडियाज गॉट लेटेंट, जिसके जज रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्वा मखीजा, जसप्रीत सिंह और आशीष चंचलानी संग अन्य हैं, इसमें प्रमोट किए गए असभ्य और अश्लील कंटेंट की ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन निंदा करता है. शो के होस्ट और जजों ने सभी नैतिक सीमाओं को भद्दी भाषा और माता-पिता संग परिवार के खिलाफ कमेंट कर लांघ दिया है. ये हमारे सभ्य समाज में अस्वीकार्य है.'

लेटर में आगे लिखा गया है, 'ये 'टैलेंट शो' असल में पैसा कमाने की चीप स्कीम है, जिसे स्टैंड-अप कॉमेडी का रूप दिया गया है. ये खुद बताए हुए कॉमेडियन हैं, जो अभद्र कंटेंट का इस्तेमाल कर यूट्यूब पर अपने सब्सक्राइबर्स बढ़ाने, न्यूज पाने और विवादों के जरिए फेम पाने की कोशिश कर रहे हैं. रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना, अपूर्वा मखीजा, जसप्रीत सिंह, आशीष और शो से जुड़े अन्य लोगों पर एक क्रिमिनल FIR दर्ज की जानी चाहिए.'

Advertisement

लेटर में ये भी कहा गया, 'हम सूचना और प्रसारण मंत्री और गृह मंत्री से निवेदन करते हैं कि जल्द इस मामले के हस्तक्षेप करें और इन लोगों के समाज को और नुकसान पहुंचाने से पहले कानूनी और नियमक एक्शन लें. ये स्टैंड-अप कॉमेडी की बात नहीं है. ये भारत की सांस्कृतिक अखंडता को बचाने और डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए अपने निजी लाभ के लिए को रोकने के बारे में है. अगर अभी कड़े कदम नहीं उठाए गए तो ये कंटेंट क्रिएटर नकारात्मकता फैलाते रहेंगे और युवाओं और देश की बहुमूल्यता को हानि पहुंचाते रहेंगे.'

बता दें कि समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के लेटेस्ट एपिसोड में रणवीर इलाहाबादिया जज के रूप में नजर आए थे. शो पर एक कंटेस्टेंट की टांग खींचते हुए उन्होंने माता-पिता और सेक्स पर एक आपत्तिजनक बयान दे डाला, जिसके बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया. रणवीर और समय रैना के खिलाफ पुलिस में शिकायत की गई. हर तरफ दोनों का जबरदस्त विरोध हो रहा है. अलग-अलग शहरों में उनके नाम की शिकायत पुलिस में दर्ज की जा रही है. इस बीच रणवीर इलाहाबादिया अपने विवादित बयान पर माफी भी मांग चुके हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement