scorecardresearch
 

पहलगाम में आतंकी हमले से दहला देश, सितारों की भी उड़ी नींद, उठी फांसी की मांग

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देशभर के लोगों का दिल दहला दिया है. इस घटना से देशभर में गम का माहौल है तो वहीं जनता में आक्रोश भी है. हादसे पर आम जनता के साथ-साथ बॉलीवुड, टीवी और सोशल मीडिया स्टार्स के भी रिएक्शन सामने आ रहे हैं.

Advertisement
X
समय रैना, रूपाली गांगुली, मुनव्वर फारूकी
समय रैना, रूपाली गांगुली, मुनव्वर फारूकी

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देशभर के लोगों का दिल दहला दिया है. पहलगाम में आंतकवादियों ने बेरहमी से कई लोगों का कत्ल किया. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एक महिला के हाथों पैगाम भी भेजा. पीड़ितों के मुताबिक, आंतकियों ने पहले उनसे उनका नाम पूछा और उसके बाद उन्हें कलमा पढ़ने को कहा. जो नहीं पढ़ पाया, उसे उसके परिजनों के सामने गोली मार दी गई. इस दिल दहला देने वाली घटना से देशभर में गम का माहौल है तो वहीं जनता में आक्रोश भी है.

सितारों की उड़ी नींद, फूटा गुस्सा

पहलगाम में हुए हादसे पर आम जनता के साथ-साथ बॉलीवुड, टीवी और सोशल मीडिया स्टार्स का भी रिएक्शन सामने आ रहा है. कॉमेडियन समय रैना ने इस खबर को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर कर लिया कि वो सो नहीं पा रहे हैं. तो वहीं मुनव्वर फारूकी ने आतंकियों को पकड़कर उन्हें फांसी देने की मांग उठाई है.

समय और मुनव्वर के अलावा सोनू सूद, विक्की कौशल, रूपाली गांगुली, आसिम रियाज, विजय देवरकोंडा, विवेक ओबेरॉय और शिल्पा शेट्टी ने भी पहलगाम में हुए हमले को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की हैं. विजय देवरकोंडा ने लिखा, 'मैं दो साल पहले पहलगाम में अपना जन्मदिन मनाया था. शूटिंग और हंसी-मजाक के बीच मेरे एक लोकल कश्मीरी दोस्त ने हमारा बहुत अच्छा ख्याल रखा था. जो कल हुआ वो बहुत दिल तोड़ने वाला और गुस्सा दिलाने वाला है. खुद को फोर्स बताकर टूरिस्ट का कत्ल करना शर्मनाक बात है और कायरता है.'

Advertisement

वहीं आसिम रियाज ने लिखा, 'एक खूबसूरत घाटी को दर्दनाक सीन में बदल दिया गया. आज रात कश्मीर रो रहा है और उसके साथ रो रहे हैं हम. आतंक ने जिंदगियां, भविष्य, शांति सब छीन लिया. मैं इस घिनौने काम की निंदा करता हूं और दुआ करता हूं कि जो लोग इसका सामना कर बचे हैं उन्हें ताकत मिले.'

बता दें कि सुरक्षा एजेंसियां पहलगाम में हमला करने वाले आंतकवादियों की तलाश कर रही है. बताया गया था कि हमले से पहले आंतकी घने जंगलों में छुपे थे. ऐसे में जंगलों को खंगाला जा रहा है. खबर है कि हमले में दो पाकिस्तानी और दो लोकल आंतकी शामिल थे. सुरखा एंजसियों ने इनमें से तीन के स्केच भी जारी कर दिए हैं. दूसरी तरफ इस आतंकी हमले के बाद भारत के जवाब से पहले ही पाकिस्तान में खौफ का माहौल बन गया है. दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान ने बॉर्डर के आसपास सेना की तैनाती बढ़ा दी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement