scorecardresearch
 

Sameera Reddy को भी थी Alopecia की बीमारी, विल स्मिथ विवाद के बाद किया खुलासा

समीरा रेड्डी ने इंस्टाग्राम पर लंबा पोस्ट लिखा है. इस पोस्ट में उन्होंने Alopecia की बीमारी को ट्रॉमैट्स बताया है. समीरा बताती हैं कि साल 2016 में उनके पति अक्षय वर्डे ने उनके सिर में दो इंच का बाल्ड स्पॉट देखा था. साथ ही समीरा ने कहा कि लोगों को एक दूसरे की तरफ सेंसिटिव होना चाहिए.

Advertisement
X
समीरा रेड्डी, विल स्मिथ, जेडा पिंकेट स्मिथ
समीरा रेड्डी, विल स्मिथ, जेडा पिंकेट स्मिथ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Alopecia पर समीरा ने की बात
  • 2016 में उन्हें भी हुई थी बीमारी
  • समीरा ने बताया अपना एक्सपीरियंस

ऑस्कर 2022 को विल स्मिथ और क्रिस रॉक के बीच हुए मुक्का विवाद के लिए याद किया जाएगा. इस विवाद को शुरू हुए चार दिन हो चुके हैं. लेकिन अभी भी लोगों का इसपर बात करना जारी है. क्रिस ने विल स्मिथ की पत्नी जेडा पिंकेट स्मिथ के गंजेपन का मजाक बनाया था, जिसके बदले उन्हें विल स्मिथ ने मुक्का जड़ दिया था. जेडा Alopecia नाम की बीमारी से जूझ रही थी. इसी की वजह से विल ने क्रिस पर हाथ उठाया था. अब बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी ने खुलासा किया है कि वह भी इस बीमारी का सामना कर चुकी हैं. 

Advertisement

समीरा को भी थी ये बीमारी

समीरा रेड्डी ने इंस्टाग्राम पर लंबा पोस्ट लिखा है. इस पोस्ट में उन्होंने Alopecia की बीमारी को ट्रॉमैट्स बताया है. समीरा बताती हैं कि साल 2016 में उनके पति अक्षय वर्डे ने उनके सिर में दो इंच का बाल्ड स्पॉट देखा था. उन्होंने ट्रीटमेंट ली और अब वह ठीक हैं. लेकिन Alopecia की दिक्कत कभी भी उनकी जिंदगी में वापस आ सकती है.

क्यों अचानक 3 महीने में बढ़ गया मिस यूनिवर्स हरनाज का वजन? यह बीमारी है वजह

समीरा लिखती हैं, 'ऑस्कर के विवाद ने मुझे बताया कि हम सबकी अपनी जिंदगी में कुछ लड़ाइयां हैं, जिन्हें हम लड़ रहे हैं.' समीरा रेड्डी कहती हैं कि Alopecia की दिक्कत से लड़ना काफी मुश्किल है. यह आपको बीमार महसूस नहीं कराती और ना ही संक्रामक है. लेकिन इमोशनली इससे जूझना काफी मुश्किल है.

Advertisement

जब मरने से बचीं उर्फी जावेद, मां ने बचाई जान वरना हो जाता बड़ा हादसा

अपने पोस्ट में समीरा ने Alopecia के अलग-अलग टाइप्स के बारे में भी बताया. उन्होंने अपनी ट्रीटमेंट के बारे में बात करते हुए कहा कि सिर की जड़ में Corticosteroids के इंजेक्शन लेने से उनके बाल वापस आए थे. लेकिन डॉक्टर ने उन्हें यह भी कहा था कि जिंदगी के किसी भी मोड़ पर यह बीमारी उन्हें वापस घेर सकती है. इसके एक इंसान की जिंदगी में आने का कोई अलग या खास कारण नहीं है. ये बस आपको हो जाता है. साथ ही समीरा ने उम्मीद की दुनियाभर के लोग एक दूसरे की परेशानी को लेकर सेंसिटिव हो जाएं.

 

Advertisement
Advertisement