बॉलीवुड इंडस्ट्री में लंबे समय से कास्टिंग काउच जैसी चीजें होती आई हैं मगर बहुत कम ही ऐसी एक्ट्रेस रही हैं जिन्होंने खुलकर इसपर बातें कीं. मगर अब सोशल मीडिया के इस दौर में सब कुछ बदल चुका है. अब बात पहले जैसी नहीं रही. अब महिलाएं पहले से ज्यादा मुखर हैं और वे कुछ भी गलत सहने के सख्त खिलाफ हैं. कंगना रनौत, तापसी पन्नू, स्वरा भास्कर और दीपिका पादुकोण को उनके बेबाकीपन के लिए जाना जाता है. इस लिस्ट में एक नाम समीरा रेड्डी का भी है जो सोशल मीडिया पर ना सिर्फ बोल्ड तस्वीरें शेयर करती हैं बल्कि बिना किसी हिचक के अपनी बात रखने के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कास्टिंग काउच पर बातें कीं.
हाल ही में एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान समीरा ने कहा- मैं एक फिल्म कर रही थी. अचानक ही मुझसे कहा गया कि फिल्म में एक किसिंग सीन भी ऐड हो रहा है. चूंकि पहले ये सीन फिल्म में शामिल नहीं था और मैं इस किसिंग सीन को करने के लिए सहज महसूस नहीं कर रही थी. मेकर्स ने तरह-तरह से मुझे इसके लिए राजी करने की कोशिश की. जब बात नहीं बनी तो मुझसे कहा गया कि आपने तो मुसाफिर फिल्म में किसिंग सीन दिया था. मगर मैंने कहा कि ऐसा जरूरी नहीं है कि किसी फिल्म में मैंने अगर किसिंग सीन दिया है तो मैं हर फिल्म में ऐसा करूंगी. इसके बाद मुझे फिल्म से बाहर निकालने तक की बात कह दी गई थी.
जब एक एक्टर ने कहा समीरा को बोरिंग
समीरा ने एक और किस्सा शेयर करते हुए कहा कि एक एक्टर ने उनपर कमेंट किया था. समीरा ने कहा- एक एक्टर ने मेरे ऊपर कमेंट करते हुए कहा कि मैं पहुंच के बाहर हूं. मुझमें फन नहीं है. मैं बोरिंग हूं. उसने यहां तक कहा कि शायद वो इस फिल्म के बाद मेरे साथ कभी काम नहीं करना चाहेगा. और मैंने ही उस फिल्म के बाद से उसके साथ कभी काम नहीं किया. ये बेहद दुखद है कि इंडस्ट्री में दशकों से ये प्रथा चली आ रही है और अब तक भी हाल वैसा ही है. बता दें कि समीरा ने अपने करियर में कई सारी साउथ इंडियन और बंगाली फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा वे कई सारी हिंदी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.