अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज लंबे इंतजार के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म से फैंस और दर्शकों को काफी उम्मीद थी, जिसपर यह कुछ हद तक खरी उतरी है. सम्राट पृथ्वीराज में भारत के वीर योद्धा रहे पृथ्वीराज चौहान की जिंदगी की कहानी को दिखाया गया है. मिक्स रिव्यू पाने वाली इस फिल्म की पहले दिन की कमाई का खुलासा भी अब हो गया है.
कितना है पृथ्वीराज का कलेक्शन?
ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के अनुसार, सम्राट पृथ्वीराज की कमाई आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी जितनी हुई है. इस फिल्म से जितनी उम्मीद की जा रही थी, इसने उससे कम कमाई की है. सम्राट पृथ्वीराज को अपने ओपनिंग डे पर 10.70 करोड़ रुपये की कमाई की है. यह अक्षय कुमार की पिछली फिल्म बच्चन पांडे के ओपनिंग डे कलेक्शन से कम है.
#SamratPrithviraj gathered momentum towards evening on Day 1... Biz at metros - which started slow - did not escalate, but mass circuits showed upward trends... Biz should grow on Day 2 and 3, needs that push for a strong weekend total... Fri ₹ 10.70 cr. #India biz. pic.twitter.com/fOi7NKA1Nd
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 4, 2022
बच्चन पांडे ने कमाए थे इतने
बच्चन पांडे ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 13 करोड़ रुपये की कमाई की थी. सम्राट पृथ्वीराज के बजट को देखने हुए उम्मीद लगाई जा रही थी कि यह 16 करोड़ रुपये से ऊपर की कमाई अपने पहले दिन करेगी, लेकिन अफसोस ऐसा नहीं हुआ. कहा जा रहा है कि अगर फिल्म कुछ शहरों में टैक्स फ्री नहीं होती तो इसकी कमाई और भी कम हो सकती थी.
TOP 4 - *Day 1* Biz - 2022 Release…
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 4, 2022
1. #BhoolBhulaiyaa2: ₹ 14.11 cr [non-holiday]
2. #BachchhanPaandey: ₹ 13.25 cr [#Holi; shows from post-noon]
3. #SamratPrithviraj ₹ 10.70 cr [non-holiday]
4. #GangubaiKathiawadi: ₹ 10.50 cr [non-holiday]#Hindi films. Nett BOC. #India biz. pic.twitter.com/T0g57DLFZn
प्रेग्नेंट Sonam Kapoor ने एन्जॉय किया पूल डे, शेयर की नो-मेकअप सेल्फी, पति आनंद संग मना रही बेबीमून
कहा यह भी जा रहा है कि फिल्म सम्राट पृथ्वीराज को देखने के लिए मेट्रो सिनेमाघरों में कम जनता उमड़ रही है. इसकी ऑक्यूपेंसी नॉन डिजिटल सेंटर्स में ज्यादा है और वहीं इसकी अच्छी कमाई हो रही है. खबर के मुताबिक, सम्राट पृथ्वीराज को कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 से 30 से 40 प्रतिशत कम लोग देखने जा रहे हैं. इसका वीकेंड कलेक्शन बताएंगे कि यह फिल्म कितना आगे जाएगी.
इन फिल्मों से हुआ क्लैश
फिल्म सम्राट पृथ्वीराज में अक्षय कुमार ने लीड रोल निभाया है. इसमें उनके साथ मानुषी छिल्लर, संजय दत्त, सोनू सूद, आशुतोष राणा और साक्षी तंवर हैं. डायरेक्टर चंद्रप्रकश द्विवेदी की बनाई इस फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. इसे यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है. 3 जून को सम्राट पृथ्वीराज थिएटर्स में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का क्लैश एक्टर अदिवि शेष की फिल्म मेजर और कमल हासन की विक्रम से हुआ है.