Samrat Prithviraj Box Office Collection Day 10: अक्षय कुमार की वॉर ड्रामा फिल्म सम्राट पृथ्वीराज ने बॉक्स ऑफिस पर घुटने टेक दिए हैं. जबरदस्त प्रमोशन के बाद भी फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकामयाब साबित हो रही है. फिल्म के ज्यादातर शोज कैंसिल किए जा रहे हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतनी ज्यादा फुस्स हो गई है कि फिल्म के लिए 100 करोड़ के आंकड़े को छूना नामुमकिन हो गया है.
10वें दिन कैसा रहा फिल्म का कलेक्शन?
सम्राट पृथ्वीराज की कमाई निराश करने वाली है. फिल्म ने फैंस की उम्मीदों को चकनाचूर कर दिया है. उम्मीद की जा रही थी कि शायद वीकेंड पर अक्षय की फिल्म कुछ कमाल कर सकती है. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. रविवार के दिन भी फिल्म का बिजनेस बेहद खराब रहा. शुरुआती रुझानों के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के 10वें दिन यानी 12 जून को सिर्फ 3.15 करोड़ का ही कलेक्शन किया है. इसी के साथ फिल्म की अब तक की कुल कमाई 62.30 करोड़ रुपये ही हो पाई है.
ट्रोल हो रही Jug Jugg Jeeyo, Duppata गाने में दुपट्टा गायब, यूजर्स ने लगाई करण जौहर की क्लास
फिल्म नहीं छू पाएगी 100 करोड़ का आंकड़ा!
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज का बजट 200 करोड़ रुपये है. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म जिस तरह ढेर हो गई है, इसे देखकर ऐसा माना जा रहा है कि अक्षय की फिल्म 100 करोड़ का बिजनेस भी नहीं कर पाएगी. फिल्म की खराब कमाई को देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म 65 करोड़ पर ही सिमट जाएगी.
अक्षय कुमार के फैंस इसलिए भी उदास हैं, क्योंकि खिलाड़ी कुमार की ये बैक टू बैक दूसरी फ्लॉप फिल्म बन गई है. इससे पहले अक्षय की बच्चन पांडे को भी दर्शकों ने रिजेक्ट कर दिया था. अक्षय की दो फिल्मों का बैक टू बैक बॉक्स ऑफिस पर यूं औंधे मुंह गिरना वाकई में शॉकिंग है.
Shraddha kapoor Brother Detained: श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत को हिरासत में लिया गया, ड्रग्स लेने का आरोप, होटल पार्टी पर हुई थी रेड
ब्यूटी क्वीन मानुषी छिल्लर ने अक्षय कुमार की फिल्म से डेब्यू किया था. लेकिन अफसोस उनकी पहली ही फिल्म दर्शकों के दिल जीतने फेल हो गई है. अब इस फिल्म से किसी भी तरह की कोई उम्मीद रखना गलती होगी. आशा करते हैं कि अक्षय कुमार अपनी अगली फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमबैक करेंगे.