Samrat Prithviraj Box Office Collection Day 11: अक्षय कुमार की ऐतिहासिक फिल्म सम्राट पृथ्वीराज बॉक्स ऑफिस पर फुस्स हो गई है. फिल्म को दर्शकों ने रिजेक्ट कर दिया है. खिलाड़ी कुमार का स्टारडम और मानुषी छिल्लर की खूबसूरती भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच नहीं पाई. 3 जून को रिलीज हुई अक्षय की फिल्म कुछ ही दिनों में सिमटती दिख रही है.
11वें दिन कितनी हुई कमाई?
सबसे शॉकिंग बात ये है कि फिल्म के मॉर्निंग शोज में जीरो ऑक्यूपेंसी दर्ज की जा रही है, जिसकी वजह से कई शोज को कैंसिल करना पड़ रहा है. बॉक्स ऑफिस बिजनेस के मुताबिक, अक्षय कुमार की फिल्म ने रिलीज के 11वें दिन सिर्फ 1.2 करोड़ की ही कमाई की है. फिल्म की इतनी कम कमाई वाकई में शॉकिंग है. इसी के साथ फिल्म ने 11 दिन में करीब 62.30 करोड़ का बिजनेस कर लिया है.
Nora Fatehi की वॉक का लोगों ने उड़ाया मजाक, मलाइका से किया कंपेयर, बोले- सीधा नहीं चला जाता है क्या?
वर्किंग डेज तो छोड़ ही दीजिए, अक्षय कुमार की फिल्म वीकेंड पर भी बिजनेस नहीं कर पाई. फिल्म ने इस वीकेंड अपनी खराब कमाई से निराश किया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने सेकेंड वीकेंड में शनिवार को 2.50 करोड़ कमाए थे और रविवार को 3.25 करोड़ का ही बिजनेस किया था. सोमवार का बिजनेस इससे भी कम है.
#SamratPrithviraj falls flat in Weekend 2... 81.60% decline in Weekend 2 vis-à-vis Weekend 1... [Week 2] Fri 1.50 cr, Sat 2.50 cr, Sun 3.25 cr. Total: ₹ 62.30 cr. #India biz. pic.twitter.com/UosHKFZAlx
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 13, 2022
कैंसिल हो रहे शोज
सबसे शॉकिंग बात ये है कि फिल्म के मॉर्निंग शोज में जीरो ऑक्यूपेंसी दर्ज की जा रही है, जिसकी वजह से कई शोज को कैंसिल करना पड़ रहा है. अक्षय कुमार जैसे बड़े स्टार की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर इतना बुरा हाल होना काफी हैरान करने वाला है. अक्षय के फैंस के लिए इससे भी ज्यादा दुख की बात ये है कि बच्चन पांडे के बाद अक्षय की ये बैक टू बैक दूसरी फिल्म है, जो बुरी तरह फ्लॉप हुई है.