Samrat Prithviraj Box Office Collection Day 4: ऐतिहासिक वॉर ड्रामा फिल्म सम्राट पृथ्वीराज अपने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से हैरान कर रही है. 3 जून को रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म की ओपनिंग काफी सुस्त रही थी. लेकिन जब फिल्म ने कमाई के मामले में वीकेंड पर रफ्तार पकड़ी तो हर किसी की टूटी हुई उम्मीदें फिर से जाग गई थीं. लेकिन फिल्म के चौथे दिन का कलेक्शन निराश करने वाला है. हालांकि, फिर भी फिल्म 50 करोड़ के क्लब में शामिल होने की ओर बढ़ रही है.
चौथे दिन कैसी रही फिल्म की कमाई?
सम्राट पृथ्वीराज ने भले ही कमजोर शुरुआत की थी. लेकिन फिल्म ने पहले वीकेंड में अच्छा कलेक्शन किया था. वीकेंड पर फिल्म की शानदार कमाई देखकर कयास लगाए जा रहे थे कि फिल्म आने वाले दिनों में और बेहतर कमाई कर सकती है. लेकिन रिलीज के चौथे दिन ही फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली है.
कैसे बदल गई पाकिस्तान की इस एक्ट्रेस की रंगत? नुस्खा बताने पर मचा बवाल
शुरुआती रुझान के मुताबिक, सम्राट पृथ्वीराज ने सोमवार को सिर्फ 4-5 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म की अब तक की कमाई पर नजर डालेंगे तो सोमवार को फिल्म की सबसे कम कमाई हुई है. हालांकि, फिल्म ने 4 दिनों में करीब 44 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. ऐसे में फिल्म जल्द ही 50 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है.
फिल्म ने किस दिन कमाए कितने करोड़?
ओपनिंग डे पर अक्षय की फिल्म ने 10.70 करोड़ के कलेक्शन के साथ अपना खाता खोला था. फिल्म ने दूसरे दिन 12.75 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म ने तीसरे दिन 16 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था. लेकिन चौथे दिन फिल्म की कमाई में भारी गिरावट बेहद शॉकिंग है.
फिल्म में इन स्टार्स का है अहम रोल
अक्षय कुमार की फिल्म वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान की जिंदगी पर बेस्ड है. सम्राट पृथ्वीराज में अक्षय लीड रोल में नजर आ रहे हैं. मानुषी छिल्लर ने इस फिल्म से डेब्यू किया है. फिल्म में संजय दत्त, सोनू सूद, आशुतोष राणा और साक्षी तंवर भी अहम रोल में हैं. फिल्म को दर्शकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है.
अगर आपने ये फिल्म अब तक नहीं देखी, तो इसे देखने की प्लानिंग कर सकते हैं.