Samrat Prithviraj Box Office Collection Day 5: अक्षय कुमार के करियर की एक बड़ी फिल्म सम्राट पृथ्वीराज बॉक्स ऑफिस पर हर गुजरते दिन के साथ ढेर होती जा रही है. वीकेंड की अच्छी कमाई के बाद उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत करेगी, लेकिन फिल्म के कलेक्शन में लगातार हो रही भारी गिरावट निराश करने वाली है. रिलीज के 5 दिनों के बाद भी अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की फिल्म 50 करोड़ के आंकड़े को पार करने में फेल हो गई है.
फिल्म की कमाई में गिरावट
शुरुआती रुझान के मुताबिक, सम्राट पृथ्वीराज का 5वें दिन का कलेक्शन काफी कम रहा है. फिल्म की कमाई हर दिन घट रही है. फिल्म ने 5वें दिन, 7 जून को सिर्फ 4.40 करोड़ रुपये ही कमाए हैं. इसी के साथ फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन 48.80 करोड़ रुपये हुआ है. यानी फिल्म 5 दिनों में 50 करोड़ की कमाई भी नहीं कर पाई है.
लिटिल फैन ने स्वैग के साथ किए Nora Fatehi के डांस मूव्ज, देखकर उड़े एक्ट्रेस के होश
अक्षय की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज से फैंस को काफी उम्मीदें थीं. लेकिन अब बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का बुरा हाल होता देखकर फैंस की उम्मीदें टूट गई हैं. ऐसी भी रिपोर्ट्स हैं कि फिल्म के ज्यादातर शोज खाली ही जा रहे हैं. ऐसे में फिल्म की स्क्रीनिंग को भी कम किया जा रहा है.
फिल्म ने किस दिन कमाए कितने करोड़?
रिलीज के पहले दिन अक्षय की फिल्म ने 10.70 करोड़ का कलेक्शन किया था. फिल्म का फर्स्ट वीकेंड अच्छा रहा था. फिल्म ने दूसरे दिन 12.75 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 16 करोड़ की शानदार कमाई की थी. लेकिन चौथे और अब पांचवें दिन फिल्म की कमाई में भारी गिरावट वाकई में शॉकिंग है.
जहीर इकबाल संग शादी की खबरों पर Sonakshi Sinha ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- रोका, मेहंदी सब...
पृथ्वीराज चौहान की जिंदगी पर बेस्ड है फिल्म
300 करोड़ के बजट में बनी फिल्म वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान की जिंदगी पर बेस्ड है. अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज सिनेमाघरों में 3 जून को रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज को लेकर फैंस के बीच जिस तरह का जोश देखा गया था, वो 5 दिन के अंदर ही बिल्कुल ठंडा पड़ गया है. खैर, अगर आप फिल्म देखना चाहते हैं, तो एक बार देख ही सकते हैं. बाकी आपकी मर्जी.