अक्षय कुमार की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म सम्राट पृथ्वीराज का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है. जबरदस्त प्रमोशन और नेताओं से मिली वाहवाही के बाद फिल्म का ऐसा हाल हास्यास्पद है. सम्राट पृथ्वीराज एक हफ्ते में ही सिमटती दिख रही है. मूवी की कमाई हर दिन गिरती जा रही है.
अक्षय कुमार की फिल्म पिटी
ऐसा ही हाल गुरुवार के कलेक्शन का हुआ. सातवें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट दर्ज की गई. ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने सातवें दिन महज 2.75 करोड़ का कलेक्शन किया है. 7 दिन में फिल्म का कुल कलेक्शन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 55 करोड़ हो चुका है. गुरुवार को फिल्म की सिनेमाघरों में ऑक्यूपेंसी 10.14 प्रतिशत रही.
एक किलर जिसने किया अपनी मां का कत्ल, फिर लाश के साथ किया वो काम जो रोंगटे खड़े कर देगा
लगातार गिर रही कमाई
अक्षय कुमार की फिल्म के कमजोर आंकड़े बताते हैं कि मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर कितना स्ट्रगल किया है. ये स्ट्रगल अभी तक जारी है. रिलीज के दिन शुक्रवार को फिल्म ने 10.70 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी. शनिवार को 12.60 करोड़, रविवार को 16.10 करोड़, सोमवार को 5 करोड़, मंगलवार को 4.25 करोड़, बुधवार को 3.60 करोड़ का कलेक्शन किया. फिल्म की ओपनिंग वीकेंड में कमाई फिर भी सही थी, लेकिन वर्किंग डेज में तो मूवी के गिरते कलेक्शन ने हर किसी को हैरान किया है.
Udan Patolas Review: 'उड़न पटोलास' की बोरिंग कहानी देगी टेंशन, घिसी पीटी सीरीज से होगा टाइम खराब
बैक टू बैक अक्षय की दो फ्लॉप
हिट मेकर अक्षय कुमार की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर यूं पिटना शॉकिंग है. ये फिल्म अक्षय की बैक टू बैक फ्लॉप हुई दूसरी मूवी है. इससे पहले उनकी बच्चन पांडे भी पिटी थी. अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज से ब्यूटी क्वीन मानुषी छिल्लर ने भी डेब्यू किया है. उन्हें भी उम्मीद नहीं होगी कि अक्षय कुमार स्टारर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इस कदर धाराशायी होगी. बस इस वीकेंड अक्षय कुमार की फिल्म के कमाई करने की आस है. वरना तो फिर...