scorecardresearch
 

हनीमून के बाद हुआ सना खान का कोविड टेस्ट, एयरपोर्ट से शेयर किया वीडियो

सना खान हाल ही में अपने पति मुफ्ती अनस के साथ हनीमून के लिए कश्मीर रवाना हुई. जहां से उन्होंने अपनी तस्वीरें साझा की. अब सना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है, जो उनके कोविड टेस्ट के समय की है.

Advertisement
X
sana khan
sana khan

सना खान हाल ही में अपने पति मुफ्ती अनस के साथ हनीमून के लिए कश्मीर रवाना हुई थी. वहां से उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें साझा की थी. अब सना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर क‍िया है, ज‍िसमें वे कोरोना टेस्ट करवाती नजर आ रही हैं. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

वीडियो में देख सकते है टेस्ट कराते वक्त सना ने अपनी आंखें बंद की हुई है. सना ने अपने इस वीडियो के साथ एक कैप्शन भी लिखा "कोविड टेस्ट." उनका ये वीडियो श्रीनगर, जम्मू कश्मीर का है. सना की इस वीडियो पर उनके फैंस अपनी-अपनी प्रतिक्रियां दे रहें है. बता दें सना अभी पहलगाम में होटल रॉयल हिल्टन में हैं. उन्होंने पति अनस के साथ इंस्टा स्टोरी पर तस्वीर शेयर कर इसकी जानकारी दी है. इससे पहले सना और अनस, होटल ताज विवांता में ठहरे थे. 

सना ने 20 नवंबर को मुफ्ती अनस सैयद के साथ निकाह किया था. दो दिन बाद सना ने अपने पति के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा की और अपने फैंस को निकाह के बारे में बताया. सना ने अपनी उन तस्वीरों को प्यारा सा कैप्शन भी दिया. उनकी उन तस्वीरों पर फैंस ने अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा  खूब प्यार दिया. अपनी शादी के बाद सना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का नाम भी बदल लिया था. सना ने सना खान की जगह सैयद सना खान रख लिया था.

Advertisement

कुछ महीने पहले सना खान ने तब सुर्खियां बटोरी थीं जब उन्होंने मनोरंजन जगत छोड़ने का फैसला लिया था. बात दें सना अपनी शादी-शुदा जिंदगी से बेहद खुश हैं. वे आए द‍िन पति के साथ गुजारे खूबसूरत पलों को सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं, जिसे फैंस खूब प्यार देते हैं.

  

Advertisement
Advertisement