सनम सईद पाकिस्तानी सिनेमा का जाना माना नाम हैं. एक्ट्रेस ने अपने टीवी शो 'जिंदगी गुलजार है' में कशफ मुर्तजा का रोल निभाकर ग्लोबल फेम पाया था. जल्द ही सनम जिंदगी के नए शो 'बरजख' में नजर आने वाली हैं. इसमें उन्हें 'जिंदगी गुलजार है' के अपने को-स्टार फवाद खान के साथ 12 साल बाद स्क्रीन शेयर करते देखा जाएगा. इंडिया टुडे/आजतक ने सनम सईद से एक्सक्लूसिव बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि भारत में उन्हें कभी दोबारा काम करना चाहेंगी.
भारत में काम करेंगी सनम?
सनम सईद का कहना है कि उन्हें पता है कि भारत से उन्हें कितना प्यार मिलता है, लेकिन भारत में काम करने का अभी उनका कोई खास इरादा नहीं है. आजतक संग बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा, 'ये बेहतरीन है कि हमें इतना प्यार भारत से मिलता है और कैसे मैं कभी भारत गई भी नहीं हूं. जब जिंदगी लॉन्च हुआ तब मैं आ नहीं पाई थी. मुझे लगता है कि जो राजनीति सिचुएशन चल रही है उसे ध्यान में रखते हुए भारत को मुझसे दूर से प्यार करने देना चाहिए. उस टेंशन, रिस्क और डर से गुजरना कोई अच्छी फीलिंग नहीं है. तो मुझे लगता है जिस तरह है वो सही है.'
अपनी बात को आगे कहते हुए उन्होंने अपने नए शो की एक लाइन सुनाई. सनम ने कहा, 'जैसे बरजख में एक डायलॉग है- प्यार के कई अलग आयाम, तरीके और पहलू हैं. और मुझे लगता है आर्टिस्ट के लिए ये इंडिया-पाकिस्तान का प्यार है, वो उसी तरह के प्यार का एक तरीका है.'
सनम सईद भले ही इंडिया में काम करने को लेकर श्योर न हों, लेकिन वो भारत की सैर जरूर करना चाहती हैं. इस बारे में उन्होंने कहा, 'मैं जरूर भारत आऊंगी घूमने के लिए. काम का हम देखेंगे. लेकिन घूमने के लिए मैं आना चाहूंगी. वहां देखने के लिए इतना कुछ है.'
पॉलिटिकल टेंशन पर कहा ये
भारत और पाकिस्तान के बीच पॉलिटिकल टेंशन का असर बॉर्डर के उस पार के आर्टिस्ट पर पड़ा है. सनम से पूछा गया कि क्या ये स्ट्रेस तब भी उनपर असर डालता है जब वो बॉर्डर के उस पार किसी प्रोजेक्ट को साइन करती हैं. इसपर एक्ट्रेस ने कहा, 'जहां तक प्रोडक्शन की बात है तो कोई डर नहीं है, क्योंकि शिप की कैप्टन शैलजा (जिंदगी की हेड), उनके साथ काम करना बेहतरीन था और जिस तरह की वो इंसान हैं, उन्हें पता है कि वो क्या कर रही हैं. तो हम दूसरे इश्यू को पीछे छोड़कर कंटेंट बनाने पर ध्यान दे सकते थे, जो लोगों को खुश करए और दुनिया को रिझाए. जब आपके पास प्रोजेक्ट को सपोर्ट करने के लिए ऐसे लोग होते हैं, तो आपको फर्क नहीं पड़ता कि आसपास क्या चल रहा है.'
सनम सईद के शो की बात करें तो 'बरजख' का निर्देशन असीम अब्बासी ने किया है. इसमें प्यार और त्याग के साथ-साथ सुपरनेचुरल कहानी दिखाई जाने वालाई है. 19 जुलाई से जिंदगी के यूट्यूब प्रीमियम और जी5 पर ये स्ट्रीम होगा. हर हफ्ते इसका एक नया एपिसोड आया करेगा. शो में सनम सईद और फवाद खान के साथ साजिद हसन और फैजा गिलानी जैसे स्टार हैं.