scorecardresearch
 

आमिर के बेटे का लवयापा, 'लॉर्ड' हिमेश का धमाका और अलमारी से निकली फिल्म का कमाल

दो लव स्टोरीज ने मिलकर थिएटर्स में वैलेंटाइन्स वीक की शुरुआत की मगर इनके बीच सबसे ज्यादा भौकाल बना 'बैडऐस रविकुमार' का. हिमेश रेशमिया की इस फिल्म को सोशल मीडिया पर एक अलग लेवल की चर्चा तो मिली ही, लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर भी एक बड़ा कमाल किया.

Advertisement
X
वीकेंड में ऐसा रहा बॉक्स ऑफिस का हाल
वीकेंड में ऐसा रहा बॉक्स ऑफिस का हाल

बड़ी फिल्म, बड़े स्टार या बड़े डायरेक्टर के ना होने के बावजूद ये वीकेंड थिएटर्स में कुछ दिलचस्प फिल्में लेकर आया. शुक्रवार से वैलेंटाइन्स वीक शुरू हो चुका है और रोमांटिक कहानियों की तलाश में रहने वाली यंग ऑडियंस के लिए शुक्रवार एक अल्ट्रा-मॉडर्न लव स्टोरी लेकर आया. इसके साथ लगभग एक दशक बाद, एक ऐसी फिल्म भी दोबारा थिएटर्स में रिलीज हुई जो अपने गानों के लिए जनता में बहुत पॉपुलर रही है. 

Advertisement

दोनों लव स्टोरीज ने मिलकर थिएटर्स में वैलेंटाइन्स वीक की शुरुआत की मगर इनके बीच सबसे ज्यादा भौकाल बना 'बैडऐस रविकुमार' का. हिमेश रेशमिया की इस फिल्म को सोशल मीडिया पर एक अलग लेवल की चर्चा तो मिली ही, लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर भी एक बड़ा कमाल किया. आइए बताते हैं कि इन तीनों फिल्मों ने मिलकर बॉक्स ऑफिस पर इस वीकेंड में क्या कमाल किया. 

एक दशक पुरानी फिल्म का जलवा
हर्षवर्धन राणे और पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा हुसैन की फिल्म 'सनम तेरी कसम' 2016 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के गानों ने आते ही धमाल मचाना शुरू कर दिया था, लेकिन ट्रेजेडी की साथ खत्म होने वाली ये फिल्म थिएटर्स में कुछ खास कमाल नहीं कर सकी थी. अब मेकर्स ने री-रिलीज वाले ट्रेंड का हिस्सा बनते हुए, 'सनम तेरी कसम' को दोबारा थिएटर्स में रिलीज कर दिया है. 

Advertisement
'सनम तेरी कसम' पोस्टर (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

ऑलमोस्ट एक दशक बाद, शुक्रवार को थिएटर्स में लौटी ये फिल्म इस बार थिएटर्स में जमकर कमाई कर रही है. इस वीकेंड में ही फिल्म उससे ज्यादा कमा चुकी है, जितना कलेक्शन इसने 2016 में रिलीज के वक्त किया था. फिल्म ने शुक्रवार को करीब 4.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. शनिवार को फिल्म की कमाई बढ़ी और दूसरे दिन का कलेक्शन 5.25 करोड़ रुपये से ज्यादा रहा. 

संडे को फिर से ग्रोथ के साथ इसका कलेक्शन 6 करोड़ से ज्यादा हुआ. यानी 'सनम तेरी कसम' री-रिलीज के पहले वीकेंड में 15 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन कर चुकी है. जबकि 2016 में फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 10 करोड़ से भी कम था. बीते वीकेंड बॉक्स ऑफिस पर 'सनम तेरी कसम' का जलवा ऐसा रहा कि इसने थिएटर्स में रिलीज हुई दो नई फिल्मों से बेहतर कमाई की है.

बड़े नाम वाले पापा के बेटे ने की शुरुआत 
नेटफ्लिक्स फिल्म 'महाराज' से डेब्यू करने वाले आमिर खान के बेटे जुनैद खान इस वीकेंड थिएटर्स में भी पहुंच गए. श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर के साथ उनकी लव स्टोरी 'लवयापा' शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई. क्रिटिक्स से इस फिल्म को काफी मिक्स रिएक्शन मिला, मगर पॉजिटिव बताने वालों ने जेन-जी के दौर की लव स्टोरी के लिए फिल्म की सराहना की. 

Advertisement
'लवयापा' पोस्टर (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

आजतक डॉट इन का रिव्यू कहता है कि 'ये फिल्म जेन-जी के लिए तो रिलेटेबल है ही, बाकी जेनरेशन के लोगों को भी बड़ी सीख देती है. वैलेंटाइन वीक में देखने के लिए ये बेस्ट मूवी है.' जनता से भी फिल्म को पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ मिलना शुरू हुआ और इसका असर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नजर आया. 

सैकनिल्क के अनुसार, 'लवयापा' ने पहले दिन 1.15 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ शुरुआत की. ऑडियंस से मिली तारीफ शनिवार से असर लाई और दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 50 लाख रुपये बढ़कर, 1.65 करोड़ रुपये हो गया. रविवार को भी फिल्म से लगभग शनिवार जितनी ही कमाई का अनुमान है. यानी पहले वीकेंड में 'लवयापा' ने करीब 4.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. 

रिपोर्ट्स बताती हैं कि फिल्म को पहले ही दिन से करीब 1700 स्क्रीन्स मिली हैं, जो किसी भी नई रिलीज के लिए ठीकठाक आंकड़ा है. इस हिसाब से फिल्म का कलेक्शन बहुत अच्छा तो नहीं कहा जा सकता. लेकिन अगर फिल्म को मिल रही तारीफें सोमवार से इसे बचाए रखने में कामयाब होती है तो ये धीरे-धीरे एक एवरेज कमाई जुटा सकती है. 
 
हिमेश रेशमिया का धमाका 
अपने गानों से जबरदस्त पॉपुलैरिटी कमाने वाले म्यूजिक डायरेक्टर हिमेश रेशमिया ने 2007 में फिल्मों में कदम रखा था. उनकी पहली फिल्म 'आपका सुरूर' तो हिट रही लेकिन उसके बाद उन्होंने लाइन से कई फ्लॉप फिल्में दीं. 2014 में आई उनकी फिल्म 'द एक्सपोजे' बॉक्स ऑफिस पर तो फ्लॉप हुई, मगर उनका किरदार रविकुमार अपनी मसालेदार डायलॉगबाजी और एक्शन के लिए लोगों को बहुत चटपटा लगा. हिमेश ने इस किरदार की अलग कहानी के साथ अब फिल्म 'बैडऐस रविकुमार' बनाई है. 

Advertisement
'बैडऐस रविकुमार' पोस्टर (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर बताया कि 'बैडऐस रविकुमार' ने शुक्रवार को 3.52 करोड़ के साथ ओपनिंग की. पहले दिन के मुकाबले अगले दो दिन फिल्म का क्रेज थोड़ा फीका पड़ता नजर आया. लेकिन शनिवार-रविवार को भी फिल्म की कमाई 3 करोड़ की रेंज में रहने का अनुमान है. यानी पहले वीकेंड में 'बैडऐस रविकुमार' ने 10 करोड़ रुपये के करीब कलेक्शन कर लिया है. लिमिटेड बजट में बनी ये फिल्म सॉलिड कमाई करने के रास्ते पर है. हिमेश के पहली फिल्म के बाद उनकी 7 फिल्में लाइन से फ्लॉप हुईं. 'बैडऐस रविकुमार' जिस तरह बॉक्स ऑफिस पर बिजनेस कर रही है, ये 18 साल बाद हिमेश रेशमिया की हिट फिल्म बन सकती है. 

'सनम तेरी कसम', 'लवयापा', 'बैडऐस रविकुमार' वीकेंड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

दिलचस्प बात ये है कि री-रिलीज पर जोरदार कमाई कर रही 'सनम तेरी कसम' आज भी लोगों को अपने गानों की वजह से याद है. 'खींच मेरी फोटो' , 'तेरा चेहरा' और फिल्म का टाइटल ट्रैक, 2016 में फिल्म की रिलीज से पहले ही खूब पॉपुलर हो चुके थे. बल्कि ये कहना ठीक होगा कि इसके गाने, फिल्म से ज्यादा पॉपुलर हुए थे.

ये गाने आज भी लोगों को अच्छे से याद हैं और एक बार फिर उन्हें 'सनम तेरी कसम' बड़ी स्क्रीन पर देखने के लिए थिएटर्स में खींच रहे हैं. जबकि इसी के साथ हिमेश के लीड रोल वाली 'बैडऐस रविकुमार' भी थिएटर्स में धमाल मचा रही है. यानी ये वीकेंड 'लॉर्ड' हिमेश रेशमिया के नाम रहा, जो सोशल मीडिया पर लोगों में खूब चर्चा का विषय बने हुए हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement