पूरे देश में इस समय ड्रग्स की काली दुनिया का सफाया करने का एक बड़ा अभियान चल रहा है. एक तरफ सुशांत केस में जब से ड्रग्स एंगल की जांच शुरू हुई है, पूरे बॉलीवुड का ड्रग्स कनेक्शन सामने आ गया है. वहीं दूसरी तरफ साउथ इंडस्ट्री, सैंडलवुड ड्रग केस में बुरी तरह फंस गई है. कई बड़े सितारों की गिरफ्तारी हो चुकी है. अब उसी केस में एक चौंकाने वाली बात सामने आई है. पहली बार सैंडलवुड ड्रग केस में लव जिहाद की एंट्री हो गई है.
एक्ट्रेस संजना का हुआ धर्म परिवर्तन?
बीजेपी नेता Shobha Karandlaje ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट कर हैरान कर देने वाला दावा किया है. उनकी नजरों में मामले में गिरफ्तार हुईं एक्ट्रेस संजना ने असल में दो साल पहले अपना धर्म परिवर्तन करवाया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है- एक्ट्रेस संजना का असल नाम तो माहिरा है. उसने 2018 में ही इस्लाम कबूल कर लिया था. लव जिहाद पूरे देश में देखने को मिल रहा है. अब इसका ड्रग माफिया संग भी कनेक्शन सामने आ गया है.
Actress #Sanjjanaagalrani is actually #Mahira, got converted to Islam in 2018!#LoveJihad cases being reported across the country has links to #DrugMafia.
— Shobha Karandlaje (@ShobhaBJP) September 19, 2020
The evil link b/w Love-Jihad-Drug must also be seriously probed & their motive to stir the social harmony must be stopped! pic.twitter.com/yR6EjqYHYS
क्या कहते हैं दस्तावेज?
वहीं Darul Uloom shah valiullah में मौजूद दस्तावेज के मुताबकि भी संजना ने अपना धर्म परिवर्तन करवाया था. दो साल पहले 9 अक्टूबर को उन्होंने अपना नाम माहिरा रख लिया था. अब इसी मुद्दे को उठा रही हैं बीजेपी नेता Shobha Karandlaje जिनकी नजरों में ड्रग माफिया और लव जिहाद के बीच इस कनेक्शन की जांच होनी चाहिए. अब एक ड्रग केस में लव जिहाद की एंट्री क्या कुछ समीकरण बदल पाती है या नहीं ये तो समय बताएगा. लेकिन इस समय एक्ट्रेस संजना की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है. लगातार बेल की कोशिश में लगीं संजना की न्यायिक हिरासत 30 सितंबर तक बढ़ा दी गई है.