बेंगलुरू के सैंडलवुड ड्रग रैकेट केस में फंसी एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी और संजना गलरानी से प्रवर्तन निदेशालय (ED) जल्द ही मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर पूछताछ करेगी. उनके अलावा तीन और लोगों से भी ईडी सवाल-जवाब करेगी. ईडी के पास अभियुक्तों के खिलाफ सबूत इकट्ठा करने के लिए पांच दिन है.
स्पेशल कोर्ट फॉर NDPS ने PML एक्ट के तहत ईडी को सैंडलवुड ड्रग प्रकरण के पांचों अभियुक्तों से सवाल-जवाब करने की इजाजत दे दी है. गुरुवार को एनडीपीएस कोर्ट ने बेंगलुरू सेंट्रल जेल में बंद अभियुक्तों से ईडी को पांच दिनों तक अपनी पूछताछ जारी रखने की इजाजत दी है. अब ईडी अर्चना गलरानी, संजना गलरानी, राहुल थोन्से, विरेन्द्र खन्ना, रागिनी द्विवेदी और रवि शंकर के लिखित बयान लेगी.
कोर्ट में सबूत के लिए अभियुक्तों के लिखित बयान जरूरी: ईडी
ईडी ने अपनी पेटीशन में पीएमएल एक्ट के सेक्शन 3 के तहत पांचों के खिलाफ पैसों की हेराफेरी का आरोप लगाया है. इस के आधार पर 9 सितंबर को एनफोर्समेंट केस इंफोर्मेशन रिपोर्ट (ECIR) दर्ज कर जांच शुरू की गई थी. ईडी ने कहा- 'जांच के लिए इस केस में संलिप्त अभियुक्तों के बयान रिकॉर्ड करना जरूरी है. मनी लॉन्ड्रिंग केस में उनके लिखित बयान ही सबूत के तौर पर कोर्ट में पेश किए जाएंगे'.
प्रारंभिक जांच में मिले मनी लॉन्ड्रिंग के सबूत: ईडी
ईडी ने आगे ये भी कहा- 'प्रारंभिक जांच से पता चला है कि मनी लॉन्ड्रिंग गतिविधियों में बहुत सारे अपराध शामिल हैं. सभी अभियुक्तों को ड्रग्स और नशीला पदार्थ रखने के जुर्म में क्राइम सेंट्रल ब्रांच (CCB) ने गिरफ्तार किया है. इन ड्रग्स को घर में रखने की इजाजत नहीं है और इसी के साथ वे ड्रग्स ट्राफिकिंग जैसे अन्य अपराध भी कर रहे थे'.
मालूम हो कि सैंडलवुड ड्रग्स रैकेट मामले में एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी सहित 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक्ट्रेस रागिनी को NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया. आरटीओ क्लर्स रवि शंकर, इंटीरियर डिजाइनर राहुल, एक्ट्रेस रागिनी और पार्टी होस्ट वीरेन भी गिरफ्तार हो चुके हैं.