scorecardresearch
 

संदीप नाहर सुसाइड: एक्टर की पत्नी और सास के खिलाफ FIR

संदीप नाहर ने 15 फरवरी को सुसाइड किया था. मरने से पहले एक्टर ने एक वीडियो बना अपना दर्द पूरी दुनिया के साथ शेयर किया था. संदीप ने बताया था कि वे अपनी पत्नी कंचन शर्मा की वजह से काफी परेशान चल रहे थे.

Advertisement
X
संदीप नाहर
संदीप नाहर

एक्टर संदीप नाहर के सुसाइड मामले में मुंबई पुलिस की तरफ से बड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी पत्नी कंचन शर्मा और सास के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. बताया जा रहा है कि संदीप के परिवार के कहने पर सुसाइड के लिए उकसाने पर पुलिस ने ये  FIR दर्ज की है. सुसाइड करने से पहले एक वीडियो जारी कर संदीप ने जरूर कंचन के खिलाफ किसी भी तरह का एक्शन लेने से मना किया था, लेकिन पुलिस ने एक्टर के परिवार की शिकायत पर ये कार्रवाई की है.

Advertisement

संदीप नाहर की पत्नी के खिलाफ FIR

संदीप नाहर ने 15 फरवरी को सुसाइड किया था. मरने से पहले एक्टर ने एक वीडियो बना अपना दर्द पूरी दुनिया के साथ शेयर किया था. संदीप ने बताया था कि वे अपनी पत्नी कंचन शर्मा की वजह से काफी परेशान चल रहे थे. उनकी पत्नी उन पर काफी शक करती थीं और उनकी सास भी उन्हें डराया-धमकाया करती थीं. वीडियो में संदीप ने बताया था कि वे अगर कोई गलत कदम उठाते हैं तो इसका जिम्मेदार उनकी पत्नी होंगी. अब उस वीडियो की वजह से ही शक की सुई संदीप की पत्नी और उनकी सास पर गई और पुलिस ने ये FIR दर्ज की.

पुलिस ने क्या बताया?

पुलिस की तरफ से बताया गया है कि कंचन शर्मा और उनकी मां के बयान दर्ज कर लिए गए हैं. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी और भी बयान दर्ज किए जा सकते हैं. अभी के लिए पुलिस की तरफ से किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पूछताछ का सिलसिला जारी है. वैसे मालूम हो कि जिस वीडियो की वजह से संदीप की पत्नी पर सवाल उठ रहे हैं, उसी वीडियो में एक्टर ने इस बात पर भी जोर दिया था कि उनकी पत्नी को इलाज की जरूरत है. उन्हें लगता था कि उनकी पत्नी मानस‍िक रूप से बीमार हैं. 

Advertisement

संदीप का फिल्मी करियर

मालूम हो कि संदीप नाहर ने कई बॉलीवुड फिल्मों में बेहतरीन काम किया था. एक तरफ उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत संग एम एस धोनी में काम किया, वहीं उन्हें अक्षय कुमार संग केसरी में भी अहम रोल निभाने का मौका मिला था. एक्टर के यूं सुसाइड करने के बाद से पूरा बॉलीवुड स्तब्ध है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.

Advertisement
Advertisement