scorecardresearch
 

Sandeep Reddy Vanga के 7 साल के बेटे को पसंद आया एनिमल का अंडरवियर सीन, बताया बीवी को कैसी लगी फ‍िल्म

नए इंटरव्यू में संदीप रेड्डी वांगा ने बताया है कि उनकी पत्नी को 'एनिमल' में दिखाए गए फीमेल किरदारों से कोई दिक्कत नहीं थी, हालांकि इसमें होने वाले खून-खराबे पर उन्होंने आपत्ति जताई थी. डायरेक्टर ने ये भी बताया कि उन्होंने अपने सात साल के बेटे को 'एनिमल' का एडिटेड वर्जन दिखाया है.

Advertisement
X
रश्मिका मंदाना, संदीप रेड्डी वांगा, रणबीर कपूर
रश्मिका मंदाना, संदीप रेड्डी वांगा, रणबीर कपूर

डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा अपनी फिल्म 'एनिमल' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. दिसंबर 2023 में रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. तो वहीं सोशल मीडिया के एक हिस्से ने इसकी जमकर निंदा भी की. फिल्म के हीरो रणविजय (रणबीर कपूर) को टॉक्सिक बताया गया था. साथ ही वांगा पर मिसोजिनी प्रमोट करने का आरोप लगाया गया था. इसके चलते डायरेक्टर और फिल्म की खूब आलोचना हुई. अब वांगा ने 'एनिमल' को लेकर अपनी पत्नी के रिएक्शन का खुलासा किया है.

Advertisement

एनिमल पर क्या थे वांगा की वाइफ के विचार? 

अपने नए इंटरव्यू में संदीप रेड्डी वांगा ने बताया है कि उनकी पत्नी को 'एनिमल' में दिखाए गए फीमेल किरदारों से कोई दिक्कत नहीं थी, हालांकि इसमें होने वाले खून-खराबे पर उन्होंने आपत्ति जताई थी. डायरेक्टर ने ये भी बताया कि उन्होंने अपने सात साल के बेटे को 'एनिमल' का एडिटेड वर्जन दिखाया है. संदीप ने अपने बेटे का नाम अर्जुन रेड्डी रखा है, जो उनकी 2017 में आई फिल्म के हीरो से प्रेरित था.

7 साल के बेटे को दिखाई फिल्म

सिद्धार्थ कानन से बात करते हुए संदीप रेड्डी वांगा ने कहा, 'हमने क्या किया, हमने वो सारे सीन्स काट दिए जो उसे नहीं देखने चाहिए. हमने फिल्म को एक नई हार्ड डिस्क में डाला और उसे दिखा दी. ये हमने न्यू ईयर के वक्त गोवा में किया था. उसने फिल्म देख ली है, लेकिन मैंने सारे ए-रेटेड सीन्स काट दिए थे.' वांगा ने ये भी कहा कि उनका बेटा हिट और सुपरहिट के कॉन्सेप्ट को नहीं समझता है.

Advertisement

डायरेक्टर ने हंसते हुए आगे बताया, 'उसने मुझे कहा कि अंडरवियर वाला एक्शन सीन काफी फनी था.' आगे वांगा से पूछा गया कि क्या उनकी पत्नी भी उनके भाई प्रणय की तरह उन्हें टफ फीडबैक देती हैं? क्या उनके बीच विचारों को लेकर मतभेद होता है? इसके जवाब में डायरेक्टर ने कहा, 'हां, ऐसा होता है. मुझे ईमानदारी भरा फीडबैक घर में मिलता है. पत्नी को लगा था कि फिल्म में खून-खराबा ज्यादा है. उन्होंने मिसोजिनी वगैरह को लेकर कुछ नहीं कहा.'

आलोचनाओं के बावजूद संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ रुपये की कमाई की थी. हाल ही में फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई है. इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक बार फिर चर्चा हो रही है. मूवी में रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी ने काम किया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement