scorecardresearch
 

Sandeep Reddy Vanga ने किया Shah Rukh Khan पर तंज! 'क्यों चाहते हैं हीरो कुत्ते की मौत मरे?'

डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा एक-एक करके सभी को जवाब देते नजर आ रहे हैं. किरण राव, जावेद अख्तर संग कई स्टार्स को लेकर वांगा ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बात की है. अब माना जा रहा है कि उन्होंने शाहरुख खान पर तंज किया है.

Advertisement
X
संदीप रेड्डी वांगा, शाहरुख खान
संदीप रेड्डी वांगा, शाहरुख खान

'एनिमल' डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा लगातार चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म के हिट होने के बाद भी इससे जुड़े विवाद खत्म नहीं हो रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया यूजर्स से लेकर बॉलीवुड के सेलेब्स तक ने वांगा की फिल्मों की आलोचना की है. ऐसे में डायरेक्टर एक-एक करके सभी को जवाब देते नजर आ रहे हैं. किरण राव, जावेद अख्तर संग कई स्टार्स को लेकर वांगा ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बात की है. अब माना जा रहा है कि उन्होंने शाहरुख खान पर तंज किया है.

Advertisement

शाहरुख खान ने कही थी ये बात

शाहरुख खान ने एक इवेंट में कहा था, 'मैं आशावादी इंसान हूं और खुशी भरी कहानियां सुनाता हूं. जिन हीरो का किरदार मैं निभाता हूं वो अच्छे काम करते हैं, वो लोगों को उम्मीद और खुशी देते हैं. अगर मैं एक बुरा आदमी बनता हूं तो मैं कोशिश करता हूं कि वो खूब तकलीफ में रहे. कुत्ते की मौत मरे, क्योंकि मैं मानता हूं कि अच्छे को अच्छा ही मिलता है. और मैं विश्वास करता हूं कि बुराई करने वाला पीछे लात खाने का हकदार होता है. मुझे ईमानदार किरदार निभाने चाहिए जो लोगों को सपने देखने की हिम्मत दें. मुझे चुपचाप मेहनत करते रहना चाहिए इस उम्मीद के साथ कि जिंदगी मेरा पत्ता न काट दे.'

वांगा ने किया तंज?

सिद्धार्थ कानन के साथ बातचीत में संदीप रेड्डी वांगा ने एक बात कही थी, जिसे शाहरुख खान की कही बात पर तंज माना जा रहा है. वांगा ने कहा था, 'लोगों को समझ नहीं आता कि ग्लोरफाइ करने का मतलब क्या होता है. वो चाहते हैं कि हीरो क्लाइमैक्स में लेक्चर दे, जहां वो अपनी सारी गलतियों को माने. वो उम्मीद करते हैं कि हीरो कुत्ते की मौत मरे.'

Advertisement

किंग खान के साथ करना चाहते हैं काम

वैसे संदीप रेड्डी वांगा ने शाहरुख खान के साथ भविष्य में काम करने की इच्छा भी जताई है. उन्होंने बताया था कि वो सुपरस्टार से दो बार मिले हैं लेकिन कभी साथ काम करने को लेकर उनसे बात नहीं की है. वांगा ने कहा, 'मैं शाहरुख खान सर के साथ काम करना चाहता हूं. हर हीरो के लिए कोई न कोई आइडिया रहेगा. हिंदी में मैं जरूर शाहरुख खान और रणवीर सिंह के साथ काम करना चाहता हूं.'

Live TV

Advertisement
Advertisement