सुशांत सिंह राजपूत की मौत वाले दिन संदीप सिंह काफी सक्रिय रहे थे. संदीप सिंह का मानना है कि इसके चलते उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. संदीप सिंह सुशांत के साथ पिछले एक साल से टच में नहीं थे लेकिन वे अपने आपको सुशांत का अच्छा दोस्त बताते हैं. हाल ही में उन्होंने आजतक के साथ खास बातचीत की.
एंबुलेंस के ड्राइवर और मालिक ने दिए अलग-अलग बयान
सुशांत केस में संदीप सिंह की एंबुलेंस ड्राइवर से बातचीत और पेमेंट को लेकर भी सवाल खड़े किए गए थे. संदीप सिंह का दावा है कि पेमेंट उनकी ओर से की गई वहीं, एंबुलेंस ड्राइवर और मालिक के बयान अलग हैं. आज तक के रिपोर्टर ने एंबुलेंस के मालिक से बात की थी जिसमें एंबुलेंस के मालिक ने कहा था कि उन्हें बॉडी को लाने के लिए 8100 रूपए मिले थे.
जब एंबुलेंस के मालिक से पूछा गया कि ये पैसे किसने दिए तो उसने कहा कि उसके पीए ने दिए हैं. जब पीए का नाम पूछा गया तो उसने कहा कि कोई सैम करके था. जब रिपोर्टर ने सैमुअल का नाम लिया तो एंबुलेंस के मालिक ने हामी भरी.
इस बारे में बात करते हुए संदीप ने कहा कि सैमुअल ने नहीं बल्कि दीपक साहू ने एंबुलेंस के ड्राइवर को 8100 रुपए दिए हैं. इसके बाद जब उनसे दोबारा सवाल पूछा जाता है तो संदीप कहते हैं कि एंबुलेंस के ड्राइवर का नाम अक्षय था और दीपक साहू ने अक्षय को 8100 रुपए दिए थे. संदीप ने कहा कि ये पैसा कैश गया था.
संदीप ने कहा कि दीपक साहू ने एंबुलेंस के ड्राइवर अक्षय को 8100 रुपए दिए थे वहीं एंबुलेंस के मालिक विशाल कह रहे हैं कि ये पेमेंट सैम ने दिया है. संदीप ने कहा कि मैं एंबुलेंस के मालिक के बारे में कुछ नहीं कह सकता हूं लेकिन मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि एंबुलेंस के ड्राइवर अक्षय को 8100 रुपए की पेमेंट हमारी तरफ से गई है.