scorecardresearch
 

दुबई और दाऊद संग कनेक्शन पर सुशांत के दोस्त संदीप सिंह ने कही ये बात

सुशांत के दोस्त संदीप सिंह की एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में एक शख्स के बारे में दावा किया गया था कि वो दाऊद इब्राहिम है. संदीप सिंह ने इस मामले में अपना पक्ष रखा है.

Advertisement
X
साल 2013 की वो फोटो जिसे संदीप सिंह ने इस साल भी शेयर किया है
साल 2013 की वो फोटो जिसे संदीप सिंह ने इस साल भी शेयर किया है

सुशांत सिंह राजपूत केस में अब तक संदीप सिंह की भूमिका को लेकर काफी सवाल उठ रहे थे. दरअसल संदीप सिंह को लेकर सुशांत के परिवार ने साफ किया था कि वे उन्हें नहीं जानते हैं वहीं रिया चक्रवर्ती ने भी कहा था कि उन्हें संदीप के बारे में जानकारी नहीं है लेकिन सुशांत की मौत के दिन संदीप काफी सक्रिय दिखे थे. इससे उन पर काफी सवाल उठने लगे थे. हालांकि आज तक के साथ बातचीत में संदीप सिंह ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों का जवाब दिया है. 

Advertisement

ड्रग्स कनेक्शन में नाम सामने आने और बार-बार दुबई जाने के सवाल पर संदीप सिंह ने कहा, 'इस पर जांच करिए. मैं खुद बोल रहा हूं कि जांच एजेंसी को इस मामले में जांच करनी चाहिए. मैं दुबई कई बार गया हूं. घूमने गया हूं. दोस्तों के साथ गया हूं. किसी भी आम नागरिक की तरह मैं वहां घूमने जा चुका हूं. अगर इस मामले में किसी को शक है तो वे इसे लेकर जांच करने के लिए स्वतंत्र है.'

इसके अलावा संदीप सिंह का एक फोटो भी वायरल हुआ था जिसमें वे रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और संजय लीला भंसाली जैसी हस्तियों के साथ नजर आ रहे थे. इस तस्वीर में एक शख्स के बारे में दावा किया गया था कि वो दाऊद इब्राहिम है. इस पर बात करते हुए संदीप ने कहा कि मैं 2012 में रामलीला फिल्म की शूटिंग कर रहा था. वहां पर इफ्तार पार्टी थी, जहां हम खाना खा रहे थे. वहां इस फिल्म के प्रोडक्शन डिजाइनर वासिक खान भी बैठे हुए थे. उसी को सर्कल कर लोगों ने दाऊद इब्राहिम बनाकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने खुद ट्विटर पर इसकी सफाई दी है.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

RIP @sushantsinghrajput Bhai, why did you do this

A post shared by Sandip Ssingh (@officialsandipssingh) on

दोस्त होने के नाते की मदद, लोग मुझ पर ही उठा रहे सवाल: संदीप सिंह

संदीप ने कहा कि उनके खिलाफ लगातार इसी तरह की मनगंढ़त कहानियां चल रही हैं जिसके चलते उन्हें सामने आना पड़ा. उन्होंने कहा कि मेरे परिवार ने मुझसे कहा था कि तुम्हें भी इस मामले से उसी तरह दूर रहना चाहिए था जैसे बाकी कई सारे लोग रहे हैं और अब सुशांत के दोस्त होने का दावा कर रहे हैं. मैं सुशांत से पिछले एक साल से टच में नहीं था लेकिन जब मुझे पता चला कि मेरे दोस्त के साथ ऐसी घटना हुई है तो मैं मदद करने के लिए उस दिन महेश शेट्टी के साथ सक्रिय हो गया था. एक दोस्त होने के नाते मैंने ऐसा किया था लेकिन मुझ पर कई आरोप लगाए जा रहे हैं जिससे मेरा करियर और मेरी इमेज भी प्रभावित हुई है. 

 

 

Advertisement
Advertisement