scorecardresearch
 

सुशांत केस में सवालों के घेरे में संदीप सिंह, कंगना-रंगोली संग फोटो हो रही वायरल

सुशांत को अपना करीबी दोस्त बताने वाले संदीप सिंह के बीजेपी के साथ कनेक्शन सामने आए थे और सुशांत के फैमिली वकील ने भी दावा किया था कि सुशांत का परिवार संदीप को नहीं जानता है और अब उनकी कंगना रनौत के साथ एक तस्वीर वायरल हो रही है.

Advertisement
X
रंगोली चंदेल, कंगना रनौत और संदीप सिंह
रंगोली चंदेल, कंगना रनौत और संदीप सिंह

सुशांत सिंह राजपूत के कथित दोस्त संदीप सिंह कई दिनों से विवादों में हैं. दरअसल एक रिपोर्ट के अनुसार, संदीप ने एंबुलेंस के ड्राइवर से जून 14 और जून 16 के बीच कॉल्स पर बात की थी. इसके बाद संदीप का नाम ट्विटर पर ट्रेंड होने लगा था. संदीप के बीजेपी के साथ कनेक्शन सामने आए थे और सुशांत के फैमिली वकील ने भी दावा किया था कि सुशांत का परिवार संदीप को नहीं जानता है और अब उनकी कंगना रनौत के साथ एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में संदीप के साथ कंगना और उनकी बहन रंगोली को देखा जा सकता है. 

Advertisement

इस तस्वीर में तीनों ही काफी स्माइल करते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस कंगना की इस तस्वीर पर कई प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक फैन ने ये भी कहा कि कंगना ने संदीप को रंगोली का अच्छा दोस्त बताया था. कंगना के फैंस में इस तस्वीर को लेकर नाराजगी भी है क्योंकि संदीप सिंह कई आरोपों से घिरते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि संदीप सिंह अपने आपको सुशांत का अच्छा दोस्त बता चुके हैं और उन्हें लेकर कई टिप्पणियां कर चुके हैं. वे पीएम मोदी की बायोपिक को भी प्रोड्यूस कर चुके हैं. 


कांग्रेस पार्टी ने लगाए संदीप सिंह पर गंभीर आरोप

गौरतलब है कि संदीप सिंह को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोला है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट किया था, 'क्या है ये 'भाजपाई रिश्ता'? भाजपा कार्यालय में 53 फोन, भारतीय दूतावास प्रायोजित मॉरिशस यात्रा में एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़. फिर भी पीएम मोदी पर फिल्म बनाने का जिम्मा, वाइब्रेंट गुजरात में 177 करोड़ का MOU, क्या CBI इस रिश्ते की जांच करेगी?' 

Advertisement


वहीं महाराष्ट्र में गृह विभाग के मंत्री अनिल देशमुख ने कहा था कि उन्हें संदीप सिंह और बॉलीवुड के ड्रग्स संबंधों को लेकर सूचना मिली है जिसे वे जांच के लिए सीबीआई भेजेंगे. 

 

Advertisement
Advertisement