सुशांत केस में फिल्ममेकर संदीप सिंह अचानक सवालों के घेरे में आ गए हैं. संदीप के दुबई कनेक्शन की बात सामने आ रही है. इस बीच संदीप सिंह की फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण संग एक पुरानी फोटो वायरल हो रही है. इस तस्वीर को देख यूजर्स ने दावा किया कि संदीप सिंह के साथ फोटो में बैठा एक शख्स अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम है. चलिए जानते हैं क्या है इसका सच.
क्या है संदीप संग फोटो में मौजूद दाऊद इब्राहिम?
सबसे पहले बता दें कि यूजर्स का ये दावा गलत है. ये फोटो 2013 में क्लिक की गई थी. खुद संदीप सिंह ने इसे इंस्टा पर शेयर किया था. तब संदीप डायरेक्टर संजय लीला भंसाली संग काम करते थे. ये फोटो फिल्म गोलियों की रासलीला राम-लीला के दौरान क्लिक की गई थी. ये फोटो इफ्तार पार्टी की है, तस्वीर में सभी लजीज खाने का लुत्फ उठाते दिखे.
फोटो में जो लोग मौजूद हैं उन्हें संदीप सिंह ने टैग भी किया. इनमें संजय लीला भंसाली, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, रवि वर्मन, सिद्धार्थ गरिमा, वाशिख खान शामिल हैं. मालूम हो, संदीप सिंह भंसाली प्रोडक्शन के सीईओ भी रह चुके हैं. संदीप फिल्म गोलियों की रासलीला राम-लीला के प्रोड्यूसर्स में से एक थे. संदीप सिंह ने फिल्म सरबजीत, पीएम नरेंद्र मोदी जैसी मूवीज प्रोड्यूस की हैं.