एक्ट्रेस संगीता बिजलानी और सलमान खान का रिलेशनशिप और ब्रेकअप तो किसी से छुपा नहीं है. एक वक्त तो दोनों की शादी के कार्ड तक छप गए थे. लेकिन फिर दोनों ने अलग होने का फैसला ले लिया. अब सलमान और संगीता बिजलानी अच्छे दोस्त हैं. एक-दूसरे के साथ फ्रेंडशिप वाला बॉन्ड शेयर करते हैं.
सलमान संग बॉन्ड पर बोलीं संगीता बिजलानी
अब इंटरव्यू में संगीता ने सलमान संग अपने रिश्ते को लेकर बात की है. संगीता ने कहा- कनेक्शन कभी ब्रेक नहीं होता. कनेक्शन कभी दूर नहीं जाते. आपके पार्टनर, स्कूल के दोस्तों के बीच का प्यार कभी कम नहीं होता. लोग आएंगे और जाएंगे. जिंदगी में कोई भी पर्मानेंट नहीं होता. इसका मतलब ये नहीं है कि आप गुस्सा महसूस करते हैं. एक बिंदु पर आप विकसित होते हैं. मेरी जिदंगी में एक समय ऐसा भी आया जब मैं बचकानी और बेवकूफ थी, लेकिन अब मैं मैच्योर हो गई हूं. जीवन अनुभवों से भरा है.
लंदन में एडवेंचर तलाश कर रहीं प्रियंका चोपड़ा, दोस्तों संग बिताया समय, Photos
शहनाज संग ब्रेकअप की खबरों के बीच बोले सिद्धार्थ, इतनी निगेटिविटी कहां से लाते हो
इससे पहले कॉफी विद करण में सलमान ने संगीता संग रिलेशन के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था- "एक समय था जब मैं वास्तव में शादी करना चाहता था और फिर बात नहीं बनी. मैं हमेशा इतना करीब आया हूं. लोगों के पैर ठंडे हो गए हैं. 'ठीक है, बॉयफ्रेंड, पर इसे जिंदगी भर झेलना पड़ेगा क्या. संगीता के साथ, यहां तक कि कार्ड भी प्रिंट किए गए थे.''
वर्क फ्रंट पर संगीता ने 1987 में आदित्य पंचोली के साथ क़ातिल से बॉलीवुड में कदम रखा. वो त्रिदेव, हथियार और जुर्म जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. वहीं सलमान पिछली बार राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई में नजर आए थे.