scorecardresearch
 

सुपरहीरोज के लिए क्रेजी सानिया मिर्जा का बेटा, देखें मजेदार वीडियो

वीडियो में सानिया मिर्जा ने हाथ में दो सुपर हीरो के खिलौने लिए हुए हैं. और वो सॉन्ग तुम दोनों ने मिलकर जान मेरी ले ली पर एक्ट कर रही हैं. वहीं सानिया के साइड में उनके बेटे इजहान भी बैठे हैं. इजहान ने भी हाथ में दो टॉय सुपरहीरो ले रखे हैं.

Advertisement
X
बेटे के साथ सानिया
बेटे के साथ सानिया
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सानिया मिर्जा ने बनाया मजेदार वीडियो
  • बेटे के साथ दिखीं सानिया मिर्जा
  • अक्सर चर्चा में रहती हैं सानिया

भारत की फेमस टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा अक्सर किसी न किसी कारण से चर्चा में रहती हैं. वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. सानिया इंस्टग्राम पर रील्स भी बनाती हैं. अब उन्होंने बेटे इजहान मिर्जा मलिक के साथ भी एक वीडियो बनाया है. ये वीडियो काफी मजेदार है. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- कितने सुपरहीरो मेरे Izzy के लिए काफी हैं #TumDonoNeMilkeJaanMeri.

Advertisement

सानिया मिर्जा का मजेदार वीडियो
वीडियो में सानिया मिर्जा ने हाथ में दो सुपर हीरो के खिलौने लिए हुए हैं. और वो सॉन्ग तुम दोनों ने मिलकर जान मेरी ले ली पर एक्ट कर रही हैं. वो टॉय सुपरहीरो से अपना सिर पीटती दिख रही हैं. वहीं सानिया के साइड में उनके नन्हें बेटे इजहान भी बैठे हैं. इजहान ने भी हाथ में दो टॉय सुपरहीरो ले रखे हैं. सानिया का ये वीडियो काफी मजेदार है और सोशल मीडिया पर वायरल है. 
Dance Deewane 3: कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस देख दलेर मेहंदी हुए इमोशनल, मीका सिंह ने संभाला
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sania Mirza (@mirzasaniar)

शनाया कपूर ने शेयर की फोटो, बेस्टफ्रेंड सुहाना ने किया यह कमेंट
 

बता दें कि सानिया अक्सर अपने बेटे की तस्वीरें और फोटोज शेयर करती रहती हैं. सानिया के बेटे काफी क्यूट हैं. सानिया ने 2018 में अपने बेटे को जन्म दिया था. सानिया ने अपने बेटे को अपना और पति दोनों का सरनेम दिया है. इजहान मिर्जा मलिक के पिता पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक हैं. सानिया मिर्जा ने साल 2010 में शोएब मलिक से शादी की थी. 

Advertisement

मालूम हो कि सानिया मिर्जा ने टोक्यो ओलंपिक में भाग लिया था. उन्होंने महिला डबल्स में अंकिता रैना के साथ भाग लिया था. हालांकि, वो इसमें हार गई थीं. अंकिता और सानिया की जोड़ी महिला डबल्स से बाहर हो गई थी.

 

Advertisement
Advertisement