scorecardresearch
 

Shoaib Malik को नहीं Sania Mirza की कद्र? Video देखकर फराह खान ने किया कमेंट

सानिया की इस मजेदार वीडियो पर उनकी बेस्ट फ्रेंड फराह खान का भी इंटरेस्टिंग रिएक्शन सामने आया है. सानिया के एक्सप्रेशंस से इंप्रेस होकर फराह ने उनके वीडियो पर कमेंट किया- तुम पूरी एक्ट्रेस बन चुकी हो. 

Advertisement
X
सानिया मिर्जा और शोएब मलिक
सानिया मिर्जा और शोएब मलिक
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सानिया मिर्जा ने शेयर किया मजेदार वीडियो
  • फराह को सानिया में दिखतीं हैं एक्ट्रेस
  • फैंस को पसंद आ रहा सानिया का वीडियो

टेनिस स्टार सानिया मिर्जा का हर अंदाज फैंस को इंप्रेस करता है. सानिया यूं तो स्पोर्ट्स से ताल्लुक रखती हैं, लेकिन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी वो काफी पॉपुलर हैं. सानिया अक्सर ही बॉलीवुड के हिट सॉन्ग पर डांस करते या एक्ट करते हुए अपने शानदार वीडियो शेयर करके फैंस के दिलों पर राज करती हैं. अब अपने नए वीडियो में सानिया अपने हसबैंड शोएब मलिक से परेशान होते हुए दिखाई दे रही हैं. 

Advertisement

क्या शोएब मलिक नहीं करते सानिया की कद्र?

दरअसल, सानिया मिर्जा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक फनी रील वीडियो शेयर किया है. वीडियो में शोएब मलिक सानिया के पीछे बेड पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं. सानिया वीडियो में फनी डायलॉग पर एक्ट करते हुए दिखाई दे रही हैं. 

डायलोग है- बेटा हमेशा उन लोगों से दूर रहो, जिसको तुम्हारी कद्र ना हो. इसके बाद सानिया आगे के डायलॉग पर लिप सिंक करते हुए कहती हैं- उन्हीं के घर में तो रहती हूं और यह कहते हुए वो शोएब मलिक की तरफ कैमरा घूमा देती हैं, जो बेड पर लेटे हुए दिखाई दे रहे हैं. 

Shamita Shetty के सिर चढ़कर बोल रहा सलमान का सपोर्ट, Umar Riaz को खुलेआम दी धमकी

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sania Mirza (@mirzasaniar)


Ranveer Singh के 'ततड़-ततड़' गाने पर Shilpa Shetty का धमाकेदार डांस, फिर फ्लॉन्ट किया हेयर कट 

Advertisement

फराह खान को सानिया में दिखती हैं एक्ट्रेस
सानिया की इस मजेदार वीडियो पर उनकी बेस्ट फ्रेंड फराह खान का भी इंटरेस्टिंग रिएक्शन सामने आया है. सानिया के एक्सप्रेशंस से इंप्रेस होकर फराह ने उनके वीडियो पर कमेंट किया- तुम पूरी एक्ट्रेस बन चुकी हो. 

सानिया के वीडियो को एन्जॉय कर रहे फैंस
फैंस को सानिया का यह फनी वीडियो काफी मजेदार लग रहा है और वो इसे खूब एन्जॉय कर रहे हैं. फैंस कमेंट सेक्शन में हंसने वाली इमोजी शेयर कर रहे हैं और शोएब मलिक संग उनके रिश्ते पर चुटकी ले रहे हैं. सानिया के वीडियो को लाखों लोग लाइक कर चुके हैं और गिनती लगातार बढ़ रही है. 


ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement