scorecardresearch
 

दिल बेचारा फेम संजना सांघी बोलीं- इरफान खान ने की एक्टिंग में मदद

संजना सांघी ने बताया है कि उन्हें हिंदी मीडियम में काम करने के दौरान इरफान खान से काफी कुछ सीखने को मिला था. उस फिल्म में संजना ने सबा कमर के बचपन वाला रोल प्ले किया था.

Advertisement
X
संजना सांघी
संजना सांघी

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म दिल बेचारा से अपने करियर की शुरुआत करने वालीं एक्ट्रेस संजना सांघी की एक्टिंग ने सभी को इंप्रेस किया है. दिल बेचारा से पहले भी एक्ट्रेस ने कई छोटे रोल प्ले कर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. लेकिन  एक्ट्रेस मानती हैं कि उन्हें अपनी एक्टिंग की असली क्लास इरफान खान से मिली थी.

Advertisement

संजना ने इरफान खान से क्या सीखा?

एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में संजना सांघी ने बताया है कि उन्हें हिंदी मीडियम में काम करने के दौरान इरफान खान से काफी कुछ सीखने को मिला था. उस फिल्म में संजना ने सबा कमर के बचपन वाला रोल प्ले किया था. उनका रोल छोटा जरूर रहा, लेकिन वे ध्यान खींचने में कामयाब रहीं. अब वे इतना इंप्रेस इसलिए कर पाईं क्योंकि उन्हें इरफान से एक खास ट्रेनिंग मिली थी. उस बारे में वे कहती हैं- इरफान संग काम करते समय सबकुछ इंप्रोवाइज करने पर जोर था. वे कहते थे कि स्क्रिप्ट की लाइन मायने नहीं रखती है, बल्कि बतौर कलाकार हम क्या स्क्रिप्ट को दे सकते हैं, ये मायने रखता है.

इरफान की वो खास सलाह

संजना मानती हैं कि इरफान की वो सलाह आज भी उन्हें काफी मदद दे रही है. उनके मुताबिक जब-जब वे इंप्रोवाइज कर कुछ करने की कोशिश करती हैं, कैमरे के सामने उनकी एक्टिंग का लेवल काफी बढ़ जाता है. वैसे संजना के अगर रोल्स पर नजर डालें, तो ये कहना गलत नहीं होगा कि उन्होंने काम हमेशा सधा हुआ किया है. कम टाइम में भी उन्होंने सभी को दिखा दिया है कि वे एक्टिंग के मामले में किसी से पीछे नहीं हैं. दिल बेचारा में तो उनकी सुशांत सिंह राजपूत संग केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था.

Advertisement

वैसे दिल बेचारा के अलावा संजना को हिंदी मीडियम, रॉकस्टार, फुकरे रिटर्न्स में भी देखा गया था. इसके अलावा अब वे कपिल वर्मा की ओम में नजर आने वाली हैं. फिल्म में आदित्य रॉय कपूर लीड रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म को लेकर काफी बज बन चुका है और इसे एक बड़े बजट पर बनाने की तैयारी है.

Advertisement
Advertisement