scorecardresearch
 

40 Years Of Sanjay Dutt: 'रॉकी' के प्रीमियर के दौरान जब मां नरगिस के लिए संजय दत्त ने छोड़ी थी एक सीट

एक्टर संजय दत्त के सिनेमा में आज 40 साल पूरे हो चुके हैं. उन्होंने फिल्म 'रॉकी' से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. फिल्म के प्रीमियर के दौरान संजय दत्त ने दिवंगत मां नरगिस के लिए एक सीट खाली छोड़ी थी. आज संजय दत्त का यह पुराना फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में संजय दत्त और सुनील दत्त आपस में बात करते नजर आ रहे हैं और बीच की सीट खाली दिख रही है.

Advertisement
X
संजय दत्त
संजय दत्त

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त के सिनेमा में आज 40 साल पूरे हो चुके हैं. उन्होंने फिल्म 'रॉकी' से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. फिल्म के प्रीमियर के दौरान संजय दत्त ने दिवंगत मां नरगिस के लिए एक सीट खाली छोड़ी थी.आज संजय दत्त का यह पुराना फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में संजय दत्त और सुनील दत्त आपस में बात करते नजर आ रहे हैं और बीच की सीट खाली दिख रही है. यह सीट मां नरगिस के लिए संजय दत्त ने खाली छोड़ी थी. 

Advertisement

नरगिस को था कैंसर
बता दें कि नरगिस साल 1980 में पैंक्रिएटिक कैंसर से जूझ रही थीं. वह बेटे संजय दत्त की डेब्यू फिल्म 'रॉकी' को देखने को लेकर काफी एक्साइटेड थीं, लेकिन उनकी यह आखिरी इच्छा पूरी न हो सकी. अधूरी रह गई. फिल्म का प्रीमियर 8 मई को होना था, लेकिन इसकी रिलीज के पांच दिन पहले ही नरगिस ने दम तोड़ दिया था. कई सालों बाद, फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी की फिल्म 'संजू' (2018) में यह दिखाया गया. 

इस फिल्म में संजय दत्त की भूमिका रणबीर कपूर ने निभाई थी. वहीं, सुनील दत्त के किरदार में परेश रावल दिखाई दिए थे. मनीषा कोयराला ने फिल्म में नरगिस का रोल अदा किया था. फिल्म में 'रॉकी' के प्रीमियर के दौरान का पूरा सीन रीक्रिएट किया गया था. जिन लोगों ने यह फिल्म देखी थी, उन्हें यह शॉट बखूबी याद होगा. 

Advertisement

सात साल तक चला संजय दत्त की बेटी त्रिशाला का रिलेशन, इस कारण टूटा रिश्ता

वहीं, 'रॉकी' फिल्म में टीना मुनीम (अब अंबानी), अमजद खान, शमी कपूर, राखी, रीना रॉय समेत उस समय के कई बड़े सितारे नजर आए थे. इस फिल्म का निर्देशन संजय दत्त के पिता सुनील दत्त ने संभाला था. 

जब इंटरव्यू में नरगिस को सामने देख नर्वस हो गए थे सुनील दत्त, खतरे में पड़ गई थी नौकरी

संजय दत्त ने क‍िया लंग कैंसर का सामना   

कुछ महीनों पहले खबर आई थी कि संजय दत्त चौथी स्टेज के लंग कैंसर से जूझ रहे हैं. मुंबई में उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल जाते कई बार स्पॉट किया गया. अचानक से किसी दिन संजय दत्त को सांस लेने में समस्या होने लगी और सीने में दर्द महसूस हुआ, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. हालांकि बाद में एक्टर ने बयान जारी क‍िया था कि उन्होंने कैंसर को मात दे दी है. 

 

Advertisement
Advertisement